हमीरपुर: सरिया व्यापारी का दिन दहाड़े हुआ अपहरण*
बैंक में खाता खुलवाने जा रहा था व्यापारी शिव कुमार,अपहरण की सूचना पर पुलिस ने सीमाओं को किया सील,पुलिस की सतर्कता से बदमाशों ने व्यापारी को छोड़ा, हुए फरार,पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिफ्तार,पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुटी,राठ कोतवाली इलाके के अमगांव तिराहे का मामला.
लखीमपुर: लखीमपुर में हुआ भीषण सड़क हादसा। सड़क हादसे में चार की दर्दनाक मौत,ट्रैक्टर की चपेट में आने से चारों की मौत,मृतकों में पति-पत्नी, बच्चा और रिश्तेदार शामिल,हादसे के बाद बाइक में लगी भीषण आग,पलिया के बोझिया के पास दर्दनाक सड़क हादसा.
महाराष्ट्र: कोल्हापुर में हुई हिंसा के बाद शहर में धारा 144 लागू है और इंटरनेट बंद कर दिया गया है।
सोशल मीडिया पर कथित तौर पर आपत्तिजनक स्टेटस लगाए जाने के विरोध में हिंसा हुई थी। कोल्हापुर की स्थिति अब नियंत्रण में है। कोल्हापुर की जनता इसमें शामिल नहीं थी। मुझे जानकारी है कि स्थिति खराब करने के लिए कोल्हापुर के बाहर से लोग लाए गए थे। राज्य के गृह मंत्री से मेरा आह्वान है कि अगर आपके पास इंटेलिजेंस नहीं है तो आप हमसे जानकारी ले लीजिए…आप हिंदुत्व की बात करते हैं तो क्या आपका हिंदुत्व इतना कमजोर है कि किसी शहर में किसी की फोटा कार्यक्रम में उछाल दिया तो आपका हिंदुत्व खतरे में आ गया: कोल्हापुर हिंसा पर सांसद संजय राउत, संभाजीनगर