अनूपपुर (मध्य प्रदेश राजेश शिवहरे)9 जून 2023/ शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अनूपपुर में प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला का आयोजन 12 जून 2023 को प्रातः 10ः00 बजे से किया जाएगा। मेले में डिक्शन टेक्नालाजी, आयशर, वॉल्वो, पीथमपुर, मैथोरसन ऑटोमोटिव, एसआईएस अनूपपुर, काइनेटिक इंजीनियरिंग पुणे कंपनियां सम्मिलित होंगी। मेले में भाग लेने हेतु पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी की आयु 18 से 35 वर्ष होना चाहिए। मेले में 10 वीं, 12 वीं, किसी भी ट्रेड से आईटीआई, पॉलीटेक्निक, स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को 10 हजार से 20 हजार रुपये प्रतिमाह स्टाइपेन्ड एवं अन्य सुविधाएं प्राप्त होंगी। मेले में भाग लेने हेतु इच्छुक अभ्यर्थी शासकीय आईटीआई अनूपपुर में अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा/CV/Resume सहित 12 जून को प्रातः 10 बजे साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं। अप्रेन्टिसशिप हेतु भर्ती अप्रेन्टिसशिप नियमों एवं कम्पनियों के शर्तों के अनुसार की जाएगी। प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी को https://forms.gle/nwHQJC4TnSKPrj1x5i में रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है।
शा. आईटीआई अनूपपुर में प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला का आयोजन 12 जून को
