*ब्रेकिंग न्यूज़ औरैया* । प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी जोडे ने दी जान
अछल्दा थाना क्षेत्र अंतर्गत घसारा के पास एक प्रेमी युगल जोडे ने एक साथ हाथों को बाँध कर राजधानी ट्रेन के आगे कूद कर दी जान
सूत्रों की माने तो लड़की की उम्र लगभग 18 वर्ष और लड़का शादी सुदा अतुल पुत्र रमाकांत अग्निहोत्री ग्राम दीगाही जिला थाना अकबरपुर बताया जा रहा है सूत्र
लड़की गौतम जाति निवासी कन्हैया नगर अकवरपुर की बताई जा रही है सूत्र
थाना अछल्दा पुलिस मौके पर
घटना लग भग 9 बजे देर शाम की बताई जा रही है