ग्राम बरबसपुर में हुए दोहरे हत्याकांड के तीनों आरोपियों की 24 घंटे में गिरफ्तारी, रिपोर्ट -राजेश शिवहरे

अनूपपुर (मध्य प्रदेश, राजेश शिवहरे)दिनांक.06.2023 को 10:30 बजे फरियादी नरेश प्रजापति पिता मैकू प्रजापति निवासी बरबसपुर के द्वारा इस आशय की सूचना दी हुई कि छोटन रजक, भरत रजक एवं छोटन रजक की पत्नी सुबरी बाई रजक तीनों निवासी ग्राम बरबसपुर थाना भालूमाड़ा के द्वारा जमीनी रंजिश के कारण विजय प्रजापति, उसकी मां ताराबाई, पत्नी जयंती प्रजापति के साथ धारदार टंकियां, फरसा, तलवार एवं लाठी से मारपीट करने लगे मारपीट के दौरान जयंती प्रजापति एवं ताराबाई की मृत्यु हो गई एवं विजय प्रजापति व एक अन्य के हाथ पैर में चोट लगने से घायल हो गए जिन्हें कोतमा चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया गया।
उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेंद्र सिंह पवार के द्वारा
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन एवं एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल को पुलिस बल के साथ तत्काल घटनास्थल पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डीसी सागर के द्वारा घटनास्थल पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए बिंदुवार त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया एवं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु ₹30,000/- के पुरस्कार की घोषणा की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के द्वारा एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल के नेतृत्व में थाना भालूमाड़ा एवं साइबर सेल की विशेष टीम गठित कर तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
गठित विशेष टीम के द्वारा अनुसंधान की वैज्ञानिक पद्धति का सहारा लेते हुए घटना के फरार तीनो आरोपियों 01. छोटन रजक,02. भरत रजक एवं घटना के बाद से फरार छोटन की पत्नी सुबरी बाई रजक को भी पुलिस हिरासत में लिया गया है। जिनसे घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। आरोपियों के द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया है।
ग्राम बरबसपुर में स्थिति सामान्य एवं पूर्णता नियंत्रित है तथा अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *