अम्बेडकरनगर में आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत*
एक ही गांव के 2 लोगों की बिजली से मौत
हादसे में दो अन्य लोग झुलसे, इलाज जारी
भीटी तहसील के सम्मनपुर छितौनिया की घटना
फतेहपुर- तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी को मारी टक्कर, स्कूटी सवार 3 लोगों को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में मामा और भांजी की मौके पर मौत, 5 साल का मासूम गंभीर रूप से घायल, डंपर का ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से फरार, जहानाबाद थाने के सानीगड़वा हाईवे की घटना.
उन्नाव- गंगा नहाने आए 6 युवक नदी में डूबे*, गहरे पानी मे जाने से डूबे सभी युवक, गोताखोरों ने 5 युवको को बाहर निकाला, एक युवक की गहरे पानी मे जाने से मौत, घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, कानपुर छावनी की ओर से नहाने आये थे युवक, गंगाघाट के पुराने गंगापुल की घटना.
प्रयागराज: अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड से जुड़ी खबर*,जांच कर रही न्यायिक आयोग की टीम पहुंची प्रयागराज,5 सदस्यीय न्यायिक आयोग की टीम कर रही है जांच ,टीम अधिकारियों से कुछ नए तथ्यों पर पूछताछ करेगी,हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी से पूछताछ करेगी,मीडिया-पुलिस-स्वास्थ्य कर्मियों के पहले बयान दर्ज हो चुके,आयोग ने आम लोगों से भी जानकारी देने की अपील की थी,तीनों शूटर्स फिलहाल प्रतापगढ़ जिला जेल में बंद है.