व्यापारियों का बड़ा हिस्सा GST नहीं देता- केजरीवाल

नयी दिल्ली..दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का ट्वीट-
व्यापारियों का बड़ा हिस्सा GST नहीं देता- केजरीवाल.
कुछ मजबूरी में कुछ जानबूझकर GST नहीं देते- केजरीवाल.
केंद्र सरकार ने GST को ED में शामिल कर दिया- केजरीवाल.
‘अब अगर कोई व्यापारी GST नहीं देता तो ED गिरफ्तार करेगी’.
‘उन्हें भी किसी प्रावधान में फंसाकर जेल में डाला जा सकता है’.
‘मुझे उम्मीद है आज मीटिंग में सभी इसके खिलाफ बोलेंगे’…

New Delhi…

सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली सरकार को बड़ी राहत.
SC ने NGT द्वारा यमुना सफाई के लिए बनायी हाई लेवल कमिटी पर लगायी रोक.
NGT ने दिल्ली के उपराज्यपाल की अध्यक्षता में यमुना सफाई के लिए एक हाई लेवल कमिटी बनाई थी.
सुप्रीम कोर्ट ने NGT के इस आदेश पर रोक लगा दी है.
एनजीटी के आदेश के चलते ही दिल्ली के उपराज्यपाल लगातार यमुना नदी के दौरे और सफ़ाई को लेकर दावे कर रहे थे, जबकि दिल्ली सरकार शिकायत कर रही थी कि एलजी उनके काम का क्रेडिट ले रहे हैं.
दिल्ली सरकार ने एनजीटी के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में दी थी चुनौती.
दिल्ली सरकार ने कहा था कि दिल्ली की चुनी हुई सरकार का सम्मान सुनिश्चित किया जाए, LG को हाई लेवल कमेटी का अध्यक्ष बनाने के आदेश पर रोक लगाई जाए.
सुप्रीम कोर्ट ने एनजीटी के इस आदेश पर रोक लगा दी है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *