झांसीः बीते दिनो सीपरी बाजार के एक सूखे कुएं मे चालक सहित कार गिर गयी थी। इस हादसे के बाद व्यापारी नेताओ ने महापौर रामतीर्थ सिंघल से मुलाकात की।
वरिष्ठ व्यापारी नेता अशोक जैन के साथ नगर निगम गये व्यापारियो ने महापौर को बताया कि कुएं की हालत खतरनाक है। इस दिशा मे यदि कदम नहीं उठाया गया, तो फिर कोई हादसा हो सकता है।
व्यापारी नेताओ की आम आदमी के प्रति संवेदना को समझते हुये महापौर रामतीर्थ सिंघल ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस दिशा मे ठोस कदम उठाया जाएगा।
व्यापारी नेताओ की जनहित के मुददे पर की गयी इस पहल का सभी ने स्वागत किया। इस दौरान राघव वर्मा, संजय चढडा, रिंकू सलूजा आदि मौजूद रहे। व्यापारियो का कहना था कि कुएं को बंद करा दिया जाए।