झांसी 9 मार्चः पिछले चार साल से लुकाछिपी का खेल खेल रही स्थानीय सांसद उमा भारती आज एक बार फिर से झांसी आयी। चेहरे पर किसी प्रकार का कोई भाव नहीं था कि वादे पूरा ना होने से जनता नाराज है या फिर कार्यकर्ता। हां, क्षेत्र के विकास का दम भरा और भरोसा देने मे कोई कसर नहीं छोड़ी। अलबत्ता पत्रकारो से बात मे इतना जरूर कहा कि मायावती गठबंधन करके पछतायेगी।सर्किट हाउस में केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि बुंदेलखंड में पलायन रोकने के लिए रोजगार के अवसर तलाशे जाएंगे। उप्र व केंद्र सरकार इसके लिए गंभीर है। उन्होंने बताया कि आगामी 15 अप्रैल से पहले झांसी में एक बड़ा समारोह आयोजित कर यहां शुरू होने वाले रोजगार के कई अवसरों की घोषणा की जाएगी। इसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंंत्री योगी आदित्यनाथ समेत रक्षा मंत्री सीतारमन के अलावा कई अन्य मंत्री, सांसद व विधायक शामिल होंगे। उनके सहयोग से बुंदेलखंड में लगने वाले उद्योगों व विकास कार्यों पर विचार किया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि आगामी 15 अप्रैल से पहले एक समारोह आयोजित होगा। इसमें बुंदेलखंड में बनाए जाने वाले फूड प्रोसेसिंग पार्क, टूरिस्ट सर्किट, डिफेंस कोरीडोर पर चर्चा के साथ ही उनकी योजनाओं पर भी विचार कर घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहाकि इस समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, रक्षा मंत्री सीतारमन, केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा, हरसिमरत कौर बादल आदि शामिल होंगे। इस समारोह में झाँसी व ललितपुर जनपद के विकास और यहां के बेरोजगारों द्वारा किए जा रहे पलायन पर रोक लगाने के मुद्दों को उठाया जाएगा।एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हम सभी एमओयू को जड़े पकड़वाएंगे। हम स्किल डेवलपमेंट को धरातल पर लाएंगे।
उन्होंने दावा किया कि प्रतिवर्ष एक करोड़ रोजगार दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो भी एमओयू धरातल पर नहीं आएंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद उनके खिलाफ जांच करके कार्रवाई करेंगे। बड़ी कंपनियां एमओयू साइन करके काम नहीं करती हैं के सवाल पर उन्होंने फिलहाल कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। हैं। मूर्तियां तोडऩे के सवाल पर उन्होंने इस कृत्य की निंदा की और जांच होने की बात कही|