पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई के एजेंट को किया गिरफ्तार

यूपी एटीएस को मिली बड़ी सफलता। पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई के एजेंट को किया गिरफ्तार

गोंडा निवासी रईस को आईएसआई ने प्रलोभन देकर आई एस आई का एजेंट बनाया था

सुरक्षा एजेंसियों को जब इसकी जानकारी हुई तो यूपी एटीएस को जानकारी दी गई

यूपी एटीएस की पड़ताल में मामला सही पाया गया। इसके बाद रईस को किया गया गिरफ्तार। रईस ने पूछताछ में बताया कि उसकी मुलाकात मुंबई में अरमान नाम के व्यक्ति से हुई थी

अरमान ने उसे बताया कि हिंदुस्तान में मुसलमानों के साथ अन्याय हो रहा है

बरगला कर भारत के खिलाफ जासूसी करने के लिए उकसाया

रइस को अरमान ने दुबई में नौकरी व मोटा पैसा कमाने का लालच दिया। हुसैन नामक पाकिस्तानी व्यक्ति से रईस की बात होने लगी

रईस ने बताया कि उसने सैन्य प्रतिष्ठानों के फोटो व कुछ जरूरी जानकारियां पाकिस्तान को भेजी हैं

इसके साथ-साथ उसने अपने दोस्तों को भी आईएसआई के साथ जोड़ा। रईस को पाकिस्तान के हैंडलर ने बांग्लादेशी नंबर मुहैया कराया था।

विपक्ष का काम विरोध करना है और हमारा काम देश को बचाना है। देश को बचाने के लिए जो कानून बनाने की आवश्यकता है वह भारत सरकार बना रही है: दिल्ली अध्यादेश पर कांग्रेस के आम आदमी पार्टी को समर्थन देने पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, भोपाल

विपक्षी गठबंधन मुद्दा रहित है। जो लोग एक दूसरे को कोसते थे वे मोदी जी की लोकप्रियता देखकर अपने सिद्धांतों को छोड़कर साथ काम करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन ये सफल नहीं होंगे क्योंकि जब गठबंधन बिना विषय के होता है तो मेल नहीं हो सकता: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, भोपाल

जब आम जनता और देश हित पर कोई खतरा आता है तो कांग्रेस पार्टी विरोध करती है। सदन में कांग्रेस का यही इतिहास रहा है…जब भी देश और संविधान खतरे में आया है तो कांग्रेस ही सबसे पहले जंग छेड़ती है, यही हमारा उसूल है: दिल्ली अध्यादेश को लेकर कांग्रेस के AAP को समर्थन देने पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी, दिल्ली

प्रतापगढ़- निकाह में दहेज को लेकर हुई मारपीट, घराती,बराती में जमकर चले लात-घूसे, 2 लाख रूपये नगद,कार की उठी मांग, अचानक दहेज मांगने पर हुआ विवाद, पुलिस मामले की जांच करन में जुटी, शहर के रजत पैलेस में आई थी बरात.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *