Headlines

लगातार 3 झटकों से कांप उठा शहर, 4.7 की तीव्रता का आया भूकम्प

जयपुर। सुबह सुबह भूकम्प ने हिलाया जयपुर*

लगातार 3 झटकों से कांप उठा शहर। 4.7 की तीव्रता का आया भूकम्प।

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

लखनऊ- स्पेशल डीजी एलओ प्रशांत कुमार का बयान,बाढ़ को लेकर बोले स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार,17 कम्पनी बाढ़ कंपनियां है,9 यूनिट SDRF की है-प्रशांत,पहले से संवेदनशील जगहों पर लगाया गया है-प्रशांत,’आवश्यकता पड़ने पर लोगों को राहत पहुंचाई जाए’,अभी सभी जगहों पर जलस्तर डाउन हो रहा है-प्रशांत,’पुलिस और प्रशासन की टीमें राहत कार्य में लगी है.’

लखनऊ- मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक,वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएस ने ली बैठक,कमिश्नर,डीएम,वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल,वन,राजस्व,कौशल विकास मिशन की समीक्षा,22 जुलाई को 30 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य,15 अगस्त को 5 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य,इस अभियान को उत्सव के रुप में मनाए-दुर्गाशंकर.

लखनऊ- CGST विभाग ने 131 फर्जी फर्मों का किया भंडाफोड़,बड़े ऑपरेशन में 1355 करोड़ की फर्जी आपूर्ति पकड़ी,197 करोड़ रुपये की फर्जी जीएसटी भी शामिल थी,CGST लखनऊ ने मई,जून,जुलाई में चलाया अभियान,11 जिलों में पंजीकृत 647 फर्मों का भौतिक सत्यापन,अभियान के दौरान 131 फर्मों अस्तित्वहीन पाई गईं.

लखनऊ- आज से 70 रुपए में मिल रहा सरकारी टमाटर,लखनऊ में 11 जगह लगाई गई टमाटर की वैन,सरकारी टमाटर की कीमतों में 10 रुपये की कमी,पहले इस वैन में 80 रुपए में मिल रहा था टमाटर,मार्केट में 150 रुपए प्रति किलो बिक रहा टमाटर,सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मिलेगा टमाटर.

लखनऊ- कूड़े में पड़ी पॉलीथीन खा रही गाय,नगर निगम की लापरवाही आई सामने,बैन होने के बाद भी बिक रही पॉलीथीन,धड़ल्ले से मार्केट में पॉलीथीन का इस्तेमाल,बीमारी को दावत दे रहा नगर निगम,सफाई न होने से जगह-जगह पड़ा है कूड़ा,पॉलीथीन पर अंकुश लगाने में प्रशासन नाकाम.

लखनऊ- कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन,कांग्रेस महिला प्रांत की अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदर्शन,मणिपुर की घटना,महंगाई को लेकर किया प्रदर्शन,महिलाओं को पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोका,सिलेंडर,सब्जियों की माला पहनकर किया प्रदर्शन.

लखनऊ- पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने की समीक्षा बैठक,नोडल अधिकारियों की रिपोर्ट की समीक्षा की,22 जुलाई को गौशालाओं में अनिवार्य वृक्षारोपण,चारे, प्रकाश, पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था करें-धर्मपाल,गो संरक्षण के लिए ईमानदारी,मेहनत से कार्य करें.

लखनऊ- कैबिनेट मंत्री राकेश सचान का बयान,स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर किया पलटवार,राजभर पर दिए बयान पर बोले राकेश सचान,उनकी टिप्पणी खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाली-सचान,पीएम मोदी मणिपुर मामले पर गंभीर हैं- सचान,विपक्ष का सवाल उठाना गलत है-राकेश सचान.

लखनऊ- जमीन विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे,मारपीट में 4 घायल,1 की हालत गंभीर,पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने की खानापूर्ति,एसीपी के आदेश पर दबंगों पर मुकदमा दर्ज,बवरुमऊ गांव में जमीन विवाद में चले लाठी-डंडे.

लखनऊ- नगर निगम ने 176 छात्र-छात्राओं को बांटे मोबाइल,अटल मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए,छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम,महाविद्यालय के अंतिम वर्ष के छात्रों को स्मार्ट फोन.

लखनऊ- मेदांता हॉस्पिटल में सीएम योगी आदित्यनाथ,CM ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की,CM योगी को शॉल भेंट कर किया सम्मान,मंच पर CM के साथ मेदांता डायरेक्टर मौजूद.

लखनऊ- सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने की मुलाकात,मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से मुलाकात की,अरुण राजभर, अरविंद राजभर भी रहे मौजूद ,मुख्यमंत्री योगी से ओपी राजभर ने की मुलाकात.

उन्नाव- उन्नाव में भी ज्योति मौर्या जैसा मामला आया सामने,पति ने पढ़ा लिखा कर पत्नी को बनाया सिपाही,अब पत्नी ने की दूसरी जगह इंगेजमेंट,पति ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार,पाई-पाई जोड़ पत्नी को पढ़ाया, बनाया सिपाही,पत्नी ने 16 जुलाई को दूसरे से की इंगेजमेंट,आरक्षी छाया सिंह की बाराबंकी जनपद में है तैनाती,पुलिस में भर्ती होने के बाद पति से बनाई दूरी,अचलगंज थाना क्षेत्र के भौनीखेड़ा गांव का मामला.

गोरखपुर- कमिश्नर अनिल ढींगरा पहुंचे कुशीनगर,ग्राम कुड़वा में शिवाजी मिनी स्टेडियम का किया लोकार्पण,ग्राम जंगल पट्टी में बाढ़ राहत शिविर का किया आयोजन,वृक्षारोपण समीक्षा के दौरान वृक्षारोपण भी किया,बाढ़ राहत शिविर चौपाल में लोगों की समस्याओं को सुना,हर तरह के मदद के लिए अधिकारियों को किया निर्देशित,विकास कार्यो में तेजी लाया जाये -कमिश्नर,DM, CDO अन्य अधिकारी रहे मौजूद.

मैनपुरी- भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे DPRO अविनाश चंद्र,डीपीआरओ अविनाश का ऑडियो हुआ वायरल,महिला कर्मी ने यौन शोषण का लगाया था आरोप,सचिव को किया निलंबित, नहीं दी गई थी रिश्वत,ऑडियो में डीपीआरओ अविनाश ने स्वीकारा ,2 उच्च अधिकारियों को 25-25 हजार रुपये दिए,मुख्यमंत्री से डीपीआरओ की शिकायत की गई,RSS के कार्यकर्ता आदित्य कुमार ने की शिकायत,भारत समाचार इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता.

मेरठ- 6 कावड़ियों की मौतों के मामले में मुकदमा दर्ज,अज्ञात विद्युत कर्मियों के खिलाफ किया केस दर्ज,मृतक हिमांशु और प्रशांत के पिता ने कराया केस दर्ज,तारों के ढीला होने के कारण डीजे से छू गई थी तार,DM द्वारा गठित 4 सदस्य टीम ने भी जांच रिपोर्ट की तैयार,डीएम को जल्द जांच रिपोर्ट सौंपी जाएगी, होगी कार्रवाई ,थाना भावनपुर के राली चौहान का था मामला.

लखीमपुर- छज्जा निकालने को लेकर हुए विवाद,दबंगों ने व्यक्ति की धारदार हथियार से की हत्या ,दबंग विवादित जमीन के ऊपर निकाल रहे थे छज्जा,विरोध करने पर दबंगों ने व्यक्ति की हत्या की,एक सप्ताह पहले पुलिस को दी गई थी सूचना,सूचना देने के बाद भी पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई,विवाद में दो अन्य गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती,धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के होलागढ़ गांव का मामला.

बागपत- गुरमीत राम रहीम को चौथी बार मिली पैरोल,डेरा प्रमुख को 30 दिन की फिर मिली पैरोल,पैरोल मिलने के बाद बागपत के लिए हुआ रवाना,सुनारिया जेल से बागपत पहुंचेगा राम रहीमराम,रहीम को सिरसा डेरे में जाने की नहीं मिली अनुमति,रेप और हत्या मामले में सजा काट रहा डेरा प्रमुख,बागपत के डेरा सच्चा सौदा बरनावा में रहेगा राम रहीम.

रायबरेली- गैस एजेंसी संचालकों की मिलीभगत से उपभोक्ताओं का शोषण,गैस एजेंसी परिसर में गैस के रिफिलिंग का वीडियो हुआ वायरल,उपभोक्ताओं के पास जाने से पहले गैस की करवाई जाती चोरी,गैस चोरी करके दूसरे सिलेंडर में भरने का वीडियो हुआ वायरल,नीता इंडियन गैस एजेंसी में कर्मचारियों का वीडियो हुआ वायरल,जगतपुर विकासखंड क्षेत्र में स्थित है निशा इंडेन गैस एजेंसी.

महराजगंज- इंडो नेपाल बॉर्डर पर हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार,पुलिस, एसएसबी की संयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार,नेपाल का रहने वाला युवक कर रहा था हेरोइन की तस्करी,पगडंडियों के सहारे भारत में प्रवेश करने की फिराक में था तस्कर,एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी पुलिस,युवक को सनौली थाना क्षेत्र के ग्राम हरदी डाली का मामला.

अयोध्या- गुप्तार घाट पर बनी दुकानों की लगी बोली,महिलाओं ने भी जमकर लगाई बोली,नीलामी में देखा गया महिलाओं का दबदबा,सुनीता भारती ने 29 लाख 25 हजार की लगाई बोली,सुनीता ने बोली लगाकर खरीदी 27 नंबर की दुकान,विकास प्राधिकरण ने गुप्तार घाट पर बनाई है 30 दुकान,प्राधिकरण ने रखा 18 लाख 26 हजार का बेस अमाउंट.

मथुरा- एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई,बरसाना पुलिस ने साइबर ठगों के गिरोह का किया पर्दाफाश,HDFC बैंक के असिस्टेंट मैनेजर समेत 2 को किया गिरफ्तार,18 फर्जी खाते खोल चुका है शातिर गिरोह,फर्जी तरीके से कागजात लेकर करता था ठगी,गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी बरसाना पुलिस.

शाहजहांपुर- पूर्व विधायक के शोरूम पर हुई कार्रवाई,बड़ी संख्या में पीएसी और पुलिस बल तैनात,सपा समर्थक भी मौके पर पहुंचे,पूर्व MLA ने कहा लोकतंत्र की खुलेआम हो रही हत्या,निगोही में बना है विधायक का शोरूम, दुकानें,बीजेपी छोड़कर सपा में शामिल हुए थे रोशन लाल वर्मा,थाना निगोही के पतराजपुर का मामला.

प्रतापगढ़- पट्टी में ग्राम न्यायालय की स्थापना पर विरोध,वकीलों ने ग्राम न्यायालय के विरोध में की नारेबाजी,ग्राम न्यायालय की वापसी की वकीलों ने की मांग,मांगे पूरी न होने तक न्यायिक कार्य से रहेंगे विरत- वकील,निजी स्वार्थ के लिए नेताओं ने कुकृत्य कार्य किया- वकील,न्यायिक कार्य ठप होने से फरियादियों की बढ़ी मुश्किलें.

अयोध्या- अयोध्या में हुआ ऑनलाइन कारोबार का विरोध,व्यापारी नेता बनवारी लाल कंछल पहुंचे अयोध्या,मोती बाग स्थित होटल में व्यापारियों के साथ की बैठक,ऑनलाइन कारोबार पर जताया विरोध,पीएम मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भेजा ज्ञापन,ऑनलाइन कारोबार को तत्काल रोकने की मांग की.

सम्भल – 2 सप्ताह पूर्व गायब हुई किशोरी का नहीं लगा सुराग,पुलिस पर किशोरी की तलाश नहीं करने का आरोप,परिजनों ने एसपी को दिया शिकायती पत्र,पड़ोसी महिलाओं के साथ चारा लेने गई थी किशोरी,वापस नहीं लौटने पर पुलिस में कराई गई थी शिकायत,सम्भल कोतवाली क्षेत्र के गांव करेली का मामला.

वाराणसी- मणिपुर की घटना को लेकर वाराणसी में प्रदर्शन ,महिला कांग्रेस ने मणिपुर की घटना का किया विरोध,महिलाओं के उत्पीड़न के खिलाफ किया प्रदर्शन ,केंद्र सरकार से कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग,मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने की मांग ,बीजेपी सरकार पर महिला विरोधी होने का आरोप.

कुशीनगर- मत्स्य विभाग के मंत्री डॉक्टर संजय निषाद पहुंचे कुशीनगर,मोदी सरकार के 9 वर्ष कार्यकाल पूर्ण होने पर की प्रेस वार्ता,मीडिया से मुखातिब होते हुए विपक्ष के गठबंधन पर उठाए सवाल,मंत्री ने कहा हाथ तो मिला सकते हैं क्या दिल भी मिला पाएंगे,एनडीए का गठबंधन पिछले 25 वर्षों से चल रहा है.

बरेली- पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने,पुलिस कर्मियों ने बुजुर्ग की बचाई जान ,हार्ट अटैक आए बुजुर्ग को पुलिस ने दिया फर्स्टऐट,चिकित्सा चौकी इंचार्ज, पुलिस कर्मियों ने बचाई जान,एसपी, एसपी क्राइम ने पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित,बारादरी थाना क्षेत्र के सैटेलाइट चौकी का मामला.

अयोध्या- सपा के दिव्यांग नेता पंडित समरजीत ने बेचा टमाटर,महिलाओं के बीच बेचा समाजवादी टमाटर 20 रुपये किलो,समाजवादी टमाटर बेचकर लोगों को महंगाई से पहुंचाई राहत,20 रुपये किलो टमाटर खरीद कर खिले लोगों के चेहरे,बीकापुर ब्लाक के अंतर्गत रतनपुर तेंदुआ वनराजा का मामला.

कानपुर- कल्याणपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता,नकली इंजेक्शन बनाने वाला युवक अरेस्ट,प्रतिबंधित दवा के नकली इंजेक्शन बनाते थे युवक,नकली इंजेक्शन के साथ आरोपी हुआ गिरफ्तार,न्यू शिवली रोड पर धड़ल्ले से हो रहा था व्यापार,कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र का मामला.

अमेठी- एसटीएफ और आबकारी टीम को मिली बड़ी सफलता,7 लाख की शराब के साथ 4 तस्करों को भी पकड़ा ,कार, पिकअप पर लदी 95 पेटी शराब की बरामद,पुलिस टीम ने सभी शराब तस्करों पर केस किया दर्ज,शुक्ल बाजार थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का मामला.

फर्रुखाबाद- फर्रुखाबाद में भाई ने भाई की हत्या की,छोटे भाई ने बड़े भाई की गोली मारकर की हत्या,खेत में पानी जाने पर बड़े भाई से हुआ विवाद ,छोटे भाई ने गोली मारकर उतारा मौत के घाट,छोटा भाई अपने परिवार के साथ हुआ फरार,थाना जहानगंज क्षेत्र के रूनी का मामला.

हापुड़ – जमीनी विवाद को लेकर 2 भाइयों में खूनी संघर्ष,दोनों सगे भाइयों में जमकर हुई मारपीट,मारपीट के दौरान गांव में हुई फायरिंग,फायरिंग से गांव में मची अफरातफरी,मारपीट में 2 लोग घायल,अस्पताल में किया भर्ती,थाना बाबूगढ़ के गांव कनिया कल्याणपुर का मामला.

हरदोई – गर्रा नदी में स्नान करने गए किशोर की डूबने से मौत,मौके पर स्थानीय लोगों ने किशोर को निकाला बाहर,आनन-फानन में प्राइवेट हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती,डॉक्टर ने किशोर को किया मृत्यु घोषित,सांडी कस्बे के सरामुल्लागंज निवासी किशोर की मौत.

सहारनपुर- यूपी ATS ने देवबंद में की बड़ी कार्रवाई,बांग्लादेशी नागरिक हबीबुल्लाह,अहमदुल्लाह अरेस्ट,ATS की सहारनपुर यूनिट ने किया गिरफ्तार,फर्जी दस्तावेजों से देवबंद में रह रहे थे दोनों,आरोपियों से फर्जी दस्तावेज, मोबाइल जब्त.

सहारनपुर- दारोगा ने बुजुर्ग के साथ की धक्कामुक्की ,धक्का मुक्की का CCTV वीडियो हुआ वायरल,थाना कुतुबशेर इलाके का बताया जा रहा वीडियो,भारत समाचार नहीं करता वायरल वीडियो की पुष्टि,अधिकारी कर रहे हैं मामले की जांच.

आगरा- चौथ वसूली ना देने पर ठेलवालों से मारपीट,मारपीट का वीडियो राहगीरों ने किया वायरल,सब्जी विक्रेताओं ने दबंग वसीम पर लगाया आरोप,रुपए ना देने पर मारपीट करता है गुंडा वसीम,थाना ट्रांस यमुना की सब्जी मंडी का मामला.

प्रतापगढ़- युवक ने फांसी लगाकर दी जान,घर के अंदर फंदे से लटकता मिला शव,बच्चों के साथ पत्नी गई थी मायके,घटना से परिजनों में मचा कोहराम,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,उदयपुर थाने के मुस्तफाबाद का मामला.

मुरादाबाद- थर्माकोल गोदाम में लगी भीषण आग,आग के कारणों का नहीं लग सका पता,फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची,कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू,लाकड़ी फाजलपुर में मौजूद है थर्माकोल गोदाम.

रुद्रपुर- 105 ग्राम स्मैक के साथ यूपी का तस्कर गिरफ्तार,10 लाख रुपए कीमत स्मैक के साथ तस्कर अरेस्ट,उधमसिंहनगर की पुलभट्टा पुलिस ने गिरफ्तार किया,आरोपी पहले भी एनडीपीएस एक्ट में जा चुका है जेल.

रूड़की – युवक को सोशल मीडिया पर रील बनाना पड़ा भारी,युवक ने तमंचे के साथ बनाई थी रील,फॉलोअर और बढ़ाने के चक्कर में पहुंचा जेल,युवक से पुलिस ने तमंचा,कारतूस किया बरामद,मंगलौर कोतवाली इलाके के गाधारोना का मामला.

दिल्ली- राजस्थान चुनाव के लिए कांग्रेस ने बनाई समिति,कांग्रेस ने राज्य चुनाव समिति का किया गठन,चुनाव समिति के चेयरमैन होंगे गोविंद डोटासरा.

दिल्ली- बृजभूषण शरण सिंह को कोर्ट से बड़ी राहत,महिला पहलवानों के यौन शोषण आरोपों का मामला,बृजभूषण शरण सिंह को मिली नियमित जमानत,25-25 हजार के निजी मुचलके पर मिली जमानत,राउज एवेन्यू कोर्ट से बृजभूषण को नियमित जमानत,बृजभूषण शरण को शर्तों के साथ दी नियमित जमानत,जमानत पर गवाहों को प्रभावित नहीं करेंगे- कोर्ट,दाखिल चार्जशीट पर स्क्रूटनी 28 जुलाई को होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *