झांसी। जन सूचना अधिकार मंच ट्रस्ट एवं समाचार पत्र के संयुक्त तत्वाधान में यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया ,जिसके तहत यातायात नियमों का पालन न करने वालों को फूल देकर हाथ जोड़कर नियमों का पालन करने का निवेदन किया एवं जिन्होंने यातायात नियमों का पालन किया उन्हें चॉकलेट व फूल देकर सम्मानित किया गया।
संस्था द्वारा बुंदेलखंड महाविद्यालय चौराहे पर निकलने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी। उनसे यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान किया गया। इस दौरान वहां से निकलने वाले उन वाहन चालकों को सम्मानित किया गया जो यातायात नियमों का पालन कर रहे थे। हेलमेट लगाए थे सीट बेल्ट लगाए थे उन्हें चॉकलेट फूल माला देकर सम्मानित भी किया गया। जो लोग लापरवाह थे हेलमेट नहीं लगाए थे सीट बेल्ट नहीं लगाए थे उन्हें फूल देकर हाथ जोड़कर गांधीगिरी के साथ उनसे यातायात नियमों का पालन करने का निवेदन किया गया। यातायात जागरूकता रैली भी चौराहे पर निकाली गई आसपास के लोगों को दुकानदारों को भी नियमों का पालन करने के लिए कहा गया। इस अवसर पर समाचार पत्र के स्थानीय संपादक पत्रकार के अलावा संस्था अध्यक्ष मुदित चिरवारिया, संरक्षक अमित चिरवरिया, अमित साहू, आशुतोष दुबे ,मुन्नालाल मिश्रा ,मंसाराम वर्मा ,राजेश तिवारी लक्ष्मण प्रसाद, संजय सेवनिया ,राजकुमार साहू , प्रेम कुमार , क्रिस व्यास, अंशुमान दीक्षित, राजेंद्र मिश्रा ,पंकज शुक्ला ,रवि गुप्ता ,दिनेश लहरिया ,देव तिवारी , झांसी मीडिया क्लब अध्यक्ष मुकेश वर्मा सहित संस्था के कई सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।