महादेव की अराधना करने से उन्नति का मार्ग प्रशस्त होता है: डॉ. संदीप सरावगी:रिपोर्ट:अनिल मौर्य

महादेव की अराधना करने से उन्नति का मार्ग प्रशस्त होता है: डॉ. संदीप

श्रावण मास पर श्री पंचदेव कॉलोनी सूर्यपुरम आवास विकास स्थित श्री पंचदेव भगवान मंदिर पर पंद्रह दिवसीय कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झांसी के प्रतिष्ठित समाजसेवी संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष डॉ. संदीप सरावगी का मंच पर कार्यक्रम के आयोजक डॉ. प्रभाकर शास्त्री एवं कथा व्यास पंडित श्री मनोज चतुर्वेदी ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत पश्चात श्री पंचदेव भगवान मंदिर में डॉ. संदीप सरावगी ने शिवलिंग का जलाभिषेक कर बेलपत्र अर्पित कर जगत कल्याण की प्रार्थना की। इसके पश्चात मंदिर प्रांगण में डॉ. संदीप सरावगी एवं समिति सदस्यों ने असंख्य पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया। कथा स्थल महाशिवपुराण कथा के द्वितीय दिवस पर कथा व्यास पंडित श्री मनोज चतुर्वेदी के मुखारबिंद से शिवमहापुराण कथा का डॉ. संदीप सरावगी सहित पंडाल में उपस्थित सैकड़ों भक्तों ने श्रवण किया। कथा व्यास पंडित श्री मनोज चतुर्वेदी ने कहा कि पुराणों के अनुसार 5 महापाप हैं, जिसमें बाल हत्या, पर स्त्री का संग, स्वर्ण की चोरी, घर में आग लगाना और किस से विश्वासघात करना। उन्होंने कहा कि इन पांचो पाप किये हुए व्यक्ति के यहाँ जल पीना पर भी महापाप लगता हैं। लेकिन निर्मल हृदय एवं श्रद्धा भाव से शिवलिंग के दर्शन से महापाप से मुक्ति मिलती हैं। कथा के उपरांत डॉ. संदीप सरावगी ने कहा कि माता-पिता और गुरु जीवन की असली पूंजी हैं। चाहे कैसी भी विषम परिस्थिति हो माता–पिता और गुरु का चरण कभी नही छोड़ना चाहिए। माता-पिता और गुरु जीवन संवार देते हैं |
इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति से जिलाध्यक्ष अजय राय, बसंत गुप्ता, राजूसेन, राकेश अहिरवार, सुशांत गेंडा, जयदीप खरे (जिलाध्यक्ष, हिंदू जागरण मंच), नीरज सिहोतिये (सभासद, कैंट), राजीव सिंह रजक, त्रिलोक कटारिया, चंदन पाल एवं आयोजन समिति से हरीकांत निगम, राज कुमार तिवारी, श्री घनशयाम यादव, सर्वेश सक्सेना, संतोष, दीप्ति खरे, नीलम , रामा, स्नेह, सीमा श्रीवास्तव ,सोलंकी,सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *