ग्वालियर। उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत हमराह आ. शकील खान व आ. श्यामू ग्वालियर-सिथौली सेक्शन में अपराध रोकथाम बाबत गुप्त निगरानी कर रहे थे कि देखा दो व्यक्ति एजी पुल के नीचे रेलवे ट्रैक पर मोबाइल से रील्स बना रहे है व सेल्फी ले रहे हैं। दोंनो व्यक्तियों को पकड़कर पोस्ट हाजा लाया गया व पूछताछ की जिसमे बताया कि सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम इत्यादि पर रौब जमाने के लिए ऐसा कर रहे थे। दोनों ने यह भी स्वीकार किया कि ऐसा करना दंडनीय अपराध है इसीलिए छुप कर रील्स बना रहे थे। दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए रेल अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया गया व न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।