झांसी । ।।उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करगवा मे पंद्रह अगस्त धूमधामपूर्ण तरीके से मनाया गया सर्व प्रथम मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित संस्थापक प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद शर्मा के सुपुत्र विनोद कुमार शर्मा पूर्व प्रधानाचार्य इन्टर कालेज उलदन ने झंडारोहण किया इसके बाद संस्थापक प्रधानाचार्य की मूर्ति पर विद्यालय प्रबंधक, प्रधानाचार्य ,अतिथियो ने माल्यार्पण किया। कालेज की छात्राओ ने मनमोहन कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिन्हे पुरस्कृत किया गया मुख्य अतिथि ने भगत सिंह एवं बेटी बचाओ नाटक की छात्राओ और छात्रो को पुरस्कृत करने की घोषणा के साथ विद्यालय विकास मे तन,मन धन से सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम को पूर्व शिक्षक श्यामलाल वर्मा ने भी संबोधित किया
मुख्य अतिथि ने नवनिर्मित प्रधानाचार्य कक्ष के लिए सुन्दर दीवाल घडी प्रधानाचार्य जी को भेंट की और स्टाफ कक्ष के लिए दीवाल घडी पूर्व प्रधान प्रहलाद सिंह से शिक्षक पाल जी को भेंट करवाई।
भव्य समारोह मे विद्यालय परिवार प्रबंध समिति परिवार ,अतिथि गण घनश्याम नेता, छात्र छात्राऐ उपस्थित रहे।
अंत मे प्रधानाचार्य बी पी शुकला ने सभी का आभार व्यक्त किया ।कार्यक्रम का सफल संचालन कालेज शिक्षक अखिलेश कुमार पाल ने किया।
कार्यक्रम के बाद सभी को मिष्ठान वितरित किया गया
करगवा ,(झांसी )विनोद कुमार शर्मा ने झंडारोहण किया
