संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शिक्षा का मंदिर कलंकित हुआ है।आरोप स्कूल के शिक्षक पर लगा है। दरअसल एक वीडियों पिछले 24 घंटे से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।वायरल वीडियों में कुछ महिलाएं एक व्यक्ति को दौड़ा-दौड़कर पीटते हुए नजर आ रही हैं।वायरल वीडियो संभल जिले का बताया जा रहा है,जबकि जिस परिसर में घटना घटित हुई है वह स्कूल का कैम्पस है जो कि फ़तेहगड़ क्षेत्र में स्थित है। यह पूरी मारपीट उस स्कूल के प्रधानध्यापक और महिला शिक्षिका के बीच हुई है।
जानकारी के मुताबिक़ महिला शिक्षक ने स्कूल के प्रधानाध्यापक की जमकर पिटाई कर दी।प्रधानाध्यापक पर आरोप था कि महिला शिक्षिका के साथ छेड़छाड़ किया था। मामला उजागर हुआ तो शिक्षिका के परिजन भी स्कूल पहुंच गए और हंगामा करने लगे।इसके बाद बवाल बढ़ गया और फिर सभी ने मिलकर प्रधानाध्यापक की जमकर पिटाई कर दी।हालांकि इस दौरान आरोपी अध्यापक ने भी महिला शिक्षिका पर हाथ उठाया। बहरहाल पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। वीडियो और शिक्षिका के आरोपों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
लद्दाख। क्यारी शहर से 7 किमी दूर वाहन खाई में गिरने से भारतीय सेना के सात जवान वीर गति को प्राप्त हुए। घटना में कई अन्य घायल हैं। सैनिक कारू गैरीसन से लेह के पास क्यारी की ओर बढ़ रहे थे। दुर्घटना में कई सैनिकों को चोटें भी आई हैं. रक्षा अधिकारी, लद्दाख।
