कोंच जालौन। पुलिस को चकमा देकर एनडीपीएस एक्ट का अभियुक्त न्यायालय से उस वक्त भाग गया जब पुलिस उसे कोर्ट में पेश करने जा रही थी। उक्त अभियुक्त को बड़ी मात्रा में गांजे के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया था। अभियुक्त के फरार हो जाने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और उसकी तलाश तेज कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली के उप निरीक्षक संजय सिंह पाल शनिवार को एनडीपीएस एक्ट के अभियुक्त पवन बंजारा को कोर्ट में पेश करने को लेकर गए थे जहां पवन पुलिस को चकमा देकर भाग गया है। गौरतलब है कि एसआई अश्विनी तिवारी हमराह पुलिस कर्मियों के साथ शुक्रवार की रात क्षेत्र भ्रमण पर थे तभी उन्हें पंचानन चौराहे के समीप एक युवक संदिग्ध हालत में नजर आया। पुलिस ने उक्त युवक को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उक्त युवक के पास से 1 किलो 120 ग्राम गांजा पुलिस ने बरामद किया था। पुलिस पूछताछ में उक्त युवक ने अपना नाम पवन यादव उर्फ बंजारा निवासी जयप्रकाश नगर कोंच बताया था। पुलिस पवन के खिलाफ 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने के लिए शनिवार को कोर्ट ले गई थी जहां पुलिस को चकमा देकर वह रफूचक्कर हो गया जिससे महकमे में खलबली मची हुई है। पवन के खिलाफ पूर्व से भी कई मामले दर्ज हैं और वह शातिर किस्म का अपराधी है।
जालौन। कोर्ट में पेशी पर आया एनडीपीएस का आरोपी फरार मामला। एसपी जालौन डॉ. ईरज राजा ने मामले का लिया संज्ञान
दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई कर सस्पेंशन की कही बात।।आरोपी पवन बंजारा पुलिस को चकमा देकर भागा था उरई जिला न्यायालय में पेशी पर आया था आरोपी.
