Headlines

भाजपा का करेंगे सूपड़ा साफ – मनीला सिंह ‘कोरी’, रिपोर्ट -कलाम कुरैशी

मनीला सिंह ‘कोरी’ के राष्ट्रीय सचिव नियुक्त होने पर किया गया महिलाओं द्वारा सम्मान।

आज पूर्व विधायक सतीश जतारिया के आवास पर प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया।
समाजवादी पार्टी के हित में किए गए कार्यों और अखिलेश यादव की सरकार के कार्यकाल के दौरान किए गए विकास कार्यों का बड़े स्तर पर पूरे उत्तर प्रदेश में गाँव गाँव और शहरो में प्रचार-प्रसार करने व समाजवादी पार्टी में बुन्देलखण्ड क्षेत्र से सैकड़ों महिलाओं को पार्टी की सदस्यता दिलाने के लक्ष्य को पार करने के सराहनीय कार्य को देखते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की संस्तुति पर महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह द्वारा समाजवादी पार्टी महिला सभा में पूर्व विधायक सतीश जतारिया की पुत्री श्रीमती मनीला सिंह ‘कोरी’ को राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया है। मनीला सिंह ‘कोरी’ के मनोनयन से बुन्देलखण्ड क्षेत्र में समाजवादी पार्टी को बड़ा लाभ मिल सकता है।
इस दौरान मनीला सिंह ‘कोरी’ ने कहा कि समाजवादी पार्टी की नीतियों और अखिलेश यादव की सपा सरकार में जनहित के कार्यों को जनता तक पहुंचाना और 2024 के चुनाव में मोदी की भाजपा सरकार का बुन्देलखण्ड से सफाया कराना हमारा लक्ष्य है। भाजपा सरकार में जनता के साथ अन्याय हो रहा है देश व धर्म की आड़ में जनता को गुमराह किया जा रहा है। लेकिन जनता सब जान चुकी है आने वाले चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह भोजला, पूर्व विधायक सतीश जतारिया, ज़िला महासचिव विजय कुशवाहा, वरिष्ठ नेता अरविंद वशिष्ठ, विधानसभा अध्यक्ष शकील खान, जिला उपाध्यक्ष अमित कुशवाहा, मोहर सिंह राठौर, वरिष्ठ नेता पं. राहुल मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष मीरा रायकवार, जिलाध्यक्ष मीरा भारती, विधान सभा अध्यक्ष पुष्पा शिवहरे, महासचिव अनीता सोनी, शोएब मकरानी, सौरब अहिरवार, आनंद कुमार, राजीव जतारिया, सहित सैकड़ों महिलाएँ व पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
संचालन महासचिव विजय कुशवाहा ने व सभी का आभार महिला सभा की जिलाध्यक्ष मीरा भारती ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *