चंद्रयान-3 का विक्रम लैंडर चांद से अब सिर्फ़ 25 किलोमीटर दूर

दिल्ली। चंद्रयान-3 का विक्रम लैंडर चांद से अब सिर्फ़ 25 किलोमीटर दूर रह गया है। 23 अगस्त को शाम 5 बजकर 47 मिनट पर लैंडर चांद के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने का प्रयास करेगा।

दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और रॉबर्ट वाड्रा ने आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर वीर भूमि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

हापुड़ : छात्र द्वारा पंखे से हवा खाना टीचर को पड़ा भारी, वायरल वीडियो होने पर दो अध्यापिकाएं निलंबित -*

हापुड़ : स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण की तैयारी के दौरान छात्र द्वारा हाथ पंखे से हवा करवाना दो शिक्षिकाओं को महंगा पड़ गया। किसी ने पूरे मामले की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वीडियो का संज्ञान लेकर बीएसए ने दोनों को निलंबित कर दिया। दरअसल यह घटना हापुड़ जिले की है यहां सिंभावली ब्लाक के गांव पीरनगर में कंपोजिट विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी के दौरान सहायक अध्यापिका पिंकी राजन और पूजा राय ने स्कूल के बच्चों को हाथ के पंखे से अपनी हवा करने पर लगा दिया।

*दोनों अध्यापिकाएं निलंबित*

रोचक बात है कि शिक्षिकाएं यहां से वहां समारोह की तैयारी कर रही थी और छात्र पीछे-पीछे हाथ का पंखा ले कर उनकी हवा करने में जुटे थे। छात्रों का पूरा ध्यान इन शिक्षिकाओं के पीछे पीछे घूम कर उनकी हवा करने पर था। इस घटना का वीडियो बनाकर एक अभिभावक ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया। जिसके बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऋतु तोमर ने खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार को जांच का निर्देश दिए हैं जांच के बाद दोनों सहायक अध्यापिकाओं को दोषी पाते हुए पिंकी राजन और पूजा राय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *