अनूपपुर (मध्य प्रदेश राजेश शिवहरे) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में जी20 के अंतर्गत विश्वविद्यालय संपर्क के तहत भारत सरकार के द्वारा आयोजित व्याख्यान में मुख्य अतिथि प्रोफेसर सचिन चतुर्वेदी (महानिदेशक – आर आई एस, नई दिल्ली) ने जी-20 के महत्व को बताया और बताया कि किस तरह भारत युवाओं को तैयार कर रहा है – भविष्य के लिए। उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले समय में भारत का युवा सिर्फ भारत का ही नहीं अपितु पूरे विश्व का प्रतिनिधित्व करेगा। कार्यक्रम में बीज वक्त के रूप में उपस्थित प्रोफेसर कन्हैया आहूजा (अध्यक्ष – अर्थशास्त्र विभाग, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर) ने जी 20 के अंतर्गत भारत द्वारा बनाई जा रही नीतियों पर विस्तार से व्याख्यान दिया और युवाओं को इसमें शामिल होने के लिए आवाह्न किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित प्रोफेसर आर के ब्राहमें (अध्यक्ष – अर्थशास्त्र विभाग पंडित रवि शंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर) ने जी 20 के माध्यम से विश्वविद्यालय में संपर्क की व्याख्या करते हुए ग्रामीण भारत और जनजातीय समाज की सहभागिता को उल्लेखित किया। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे है विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर श्री प्रकाशमणि त्रिपाठी द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि जी 20 विश्वविद्यालय योजक के अंतर्गत हमारे विश्वविद्यालय का चुनाव हमें सम्बलता प्रदान कर रहा है। यह हमारे विश्वविद्यालय के कार्यों को उजागर कर रहा है और यहां के विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने के लिए एक आवसर प्रदान कर रहा है। आज भारत पूरी दुनिया के लिए उम्मीद की पुंज बन गया है। यहां का युवा दुनिया के बीच समन्वय स्थापित कर रहा है। हमारा देश संवाद, सहयोग और समन्वय के माध्यम से दुनिया की समस्याओं को दूर कर रहा है, जिसके केंद्र में युवा है। आज का युवा वर्तमान को बेहतर बनाएगा तथा शांतिपूर्ण परिवेश में पूरी दुनिया का नवनिर्माण करेगा।
कार्यक्रम की समन्वयक प्रोफेसर रक्षा सिंह ने इस कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की वहीं प्रोफेसर आलोक श्रोत्रीय (अकादमिक निदेशक) ने स्वागत भाषण एवं विश्वविद्यालय का परिचय प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान सवाल जवाब के लिए डॉ. देवेंद्र सिंह एवं डॉ. विक्रम प्रताप सिंह छात्र-छात्राओं और अतिथियो के बीच माध्यम बने। इस दौरान छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम के अंत में सह-समन्वयक डॉ. विनोद सेन ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन दिया।