CAG रिपोर्ट के खुलासों की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर आप का विरोध प्रदर्शन, रिपोर्ट -कलाम कुरैशी

झांसी। सीएजी रिपोर्ट में केंद्र सरकार द्वारा सड़क निर्माण से लेकर आयुष्मान योजना और अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा किये जा रहे निर्माण में भारी हेराफेरी की खबरें उजागर हुई हैं। इस रिपोर्ट से स्पष्ट है कि देश की जनता के पैसों का खुला भ्रष्टाचार हुआ हैं लेकिन केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किसी प्रकार की जांच और दोषियों पर कार्रवाई की बात नहीं की जा रही हैं l

इस मुद्दे को लेकर आज आम आदमी पार्टी द्वारा संपूर्ण उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किया गया जिसके अंतर्गत झाँसी कलेक्ट्रेट में आप जिलाध्यक्ष अरशद खान एवं महानगर अध्यक्ष ग्यादीन कुशवाहा की अगुआई में कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।

सर्वप्रथम कार्यकर्ता गांधी उद्यान पर एकत्र हुए और वहां से कचहरी परिसर से नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

जिलाध्यक्ष अरशद खान ने कहा कि CAG की रिपोर्ट से अंदर नगरी चौपट राजा की कहानी याद आती है, CAG रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश में 400 मर चुके लोगों का इलाज चल रहा है तथा एक ही आयुष्मान कार्ड पर एक ही समय पर 8000 मरीजों का इलाज अलग अलग अस्पतालों में चल रहा है, हरियाणा में 4000 मरीजों का एक ही समय एक ही कार्ड पर अलग अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है, इससे पता चलता है कि कैसी अंधेरगर्दी चारों तरफ छाई हुई है।
महानगर अध्यक्ष ग्यादीन कुशवाहा ने कहा कि द्वारका एक्सप्रेसवे का प्रोजेक्ट 18 करोड रुपए प्रति किलोमीटर की लागत के हिसाब से बनाना था लेकिन मोदी सरकार द्वारा 18 करोड रुपए प्रति किलोमीटर में बनने वाली सड़क को 250 करोड रुपए प्रति किलोमीटर कर दिया गया, भारत माला प्रोजेक्ट में पूरे देश में 75000 किलोमीटर की सड़क बननी थी। जिसमें सड़क की लागत ₹15 करोड प्रति किलोमीटर थी लेकिन सरकार ने उसे बढ़ाकर लगभग ₹30 करोड़ प्रति किलोमीटर कर दिया जिससे लगभग ₹11 लाख करोड़ का घोटाला स्पष्ट है।
रामनगरी में अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी के द्बारा ब्लैक लिस्टेड ठेकेदारों को बिना टेंडर दिए ठेका देकर के लगभग ₹19 करोड़ 73 लाख का घोटाला किया गया इतना ही नहीं आयुष्मान भारत योजना में तीन फोन नंबर पर 10 लाख से ज्यादा लोगों की आयुष्मान योजना चल रही है l

NHAI द्वारा TOLL नियम का उल्लंघन करते हुए आम जनता से गलत तरीके से ₹154 करोड़ वसूले गए तथा HAL द्वारा Engine Design में अनियमितता की वजह से ₹159 करोड़ का नुकसान हुआ ।

कार्यकर्ताओं ने मांग की कि मोदी राज में हुए इन महाघोटाले के खिलाफ उच्चस्तरीय जांच निर्देशित कर, दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अरशद खान, महानगर अध्यक्ष ग्यादीन कुशवाहा, जिला महासचिव इं0 राजकुमार राव, CYSS प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ हिमांशु यादव, अल्पसंख्यक प्रदेश उपाध्यक्ष साजिद निसार, जालौन प्रभारी पुत्तू सिंह कुशवाहा, सभासद आशीष रायकवार, पूर्व मेयर प्रत्याशी नरेश वर्मा, प्रदेश सचिव बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ रविंद्र रायकवार, व्यापार प्रकोष्ठ बुंदेलखंड प्रभारी इरशाद खान, जिला उपाध्यक्ष तुलसीदास कुशवाहा, झांसी विधानसभा अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष चौधरी परवेज, महिला जिलाध्यक्ष सीमा कुशवाहा, महिला उपाध्यक्ष भाग्यलक्ष्मी अय्यर, पूर्व जिला उपाध्यक्ष विक्की खान, युवा जिलाध्यक्ष आशीष पाल, व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष आशीष गुप्ता, CYSS जिलाध्यक्ष चौधरी जुबिन, महानगर महासचिव नीलम चौधरी, खेल प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, जिला सचिव आजाद चौधरी, प्रमोद चंद्र मिश्रा, ओ पी शर्मा, राजेंद्र कुमार वर्मा, विनोद सेन, सोशल मीडिया प्रभारी मोहित पंचोली, नगर अध्यक्ष चिरगांव इसरार खान, पूर्व जिला महासचिव भवजीत सरना, पूर्व जिला उपाध्यक्ष राशिद खान, जिला कार्यकारिणी सदस्य हनीफ खान, महानगर उपाध्यक्ष एम के चंदेले, मातादीन, हेमंत, महेंद्र कुशवाहा, जिला कार्यकारिणी सदस्य राधे श्रीवास्तव, विनोद सेन, शोभा राम, प्रशांत चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी कलीम उल्लाह, प्रमोद तिवारी, सूरज प्रसाद वर्मा, राघवेंद्र समेले, अरमान खान, रामदयाल पाल, राहुल पाल, इम्तियाज खान, मो जावेद, आराधना, राहुल झा, जावेद अली, हबीब अहमद सिद्दीकी, मो इमरान खान, जगदीश प्रसाद, इकराम अली, वहीद चिरगांव, भारत सिंह पटेल, इरफान खान, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *