Headlines

बुंदेलखंड राज्य निर्माण के वादे से मुकर जाने वालो को हरवाएंगे-भानू, रिपोर्ट -कलाम कुरैशी

झांसी। बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा अध्यक्ष भानू सहाय ने पत्रकार वार्ता में कहा कि 2014 में 3 साल के भीतर रामराजा सरकार को साक्षी मानकर एवं बाबासाहब भीमराव अम्बेडकर जी को प्रॉमिस कर बुन्देलखण्ड राज्य बनवा देने का वादा सु. श्री. उमा भारती जी, मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मा. श्री राजनाथ सिंह जी ने किया था। 3 साल की जगह 9 साल 4 माह का समय गुजर गया पर केंद्र सरकार में अभी तक कार्यवाही तक प्रारम्भ नही हुई है। इन सभी नेताओं ने हम बुंदेलियो को झूठे वादे के माया जाल में फसाकर वोट की फसल काटने का कार्य करने वालो को सबक सिखाने का समय आ गया है।
मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल से स्व. श्री अटल बिहारी बाजपाई जी ने कहा था कि आप लोग इन जनप्रतिनिधियों को हराने की ताकत एकत्रित कर लेगे तो फिर ये सभी जनप्रतिनिधि राज्य निर्माण के लिए चिल्लाना शुरू कर देंगे।
अनेक राजनैतिक, गैर राजनैतिक, किसान, व्यापारी, अधिवक्ताओ, एवं सामाजिक संस्थाओ को एकत्रित कर हराने के क्षमता बना ली है।
*तीन साल में बुंदेलखंड राज्य बनवा देने का वादा कर मुकर जाने वाले छलियो, झूठो, वादा ख़िलाफियो, जुमलेबाजो एवं बरगला कर वोट लेने वालों को मध्य प्रदेश विधान सभा क्षेत्र के सभी वार्डो एवं ग्रामो में जाकर रामराजा सरकार के चरणों में पुजवाए गए राम बंधनों को “राम कौ कौल” चढ़ाकर लोगो की कलाई पर बांध कर इन सभी संगठनों को जोड़ कर वादा खिलाफ़ी करने वालो को हरवाने का कार्य किया जाएगा*।
इसी प्रकार केंद्र/मध्यप्रदेश सरकार के आयकर विभाग ने ओरछा में स्तिथ श्री रामराजा सरकार के मन्दिर को 46 लाख रु. की वसूली का नोटिस देकर प्रभु रामराजा सरकार को अपमानित करने का कार्य किया है जो बर्दाश्त योग्य नही है।
अगर वसूली नोटिस वापस नही लिया जाता है तो बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा 46 लाख रु.चुकाने का कार्य करेगा एवं रामराजा सरकार के अपमान का बदला लिया जायेगा।
पत्रकार वार्ता में अशोक सक्सैना एड, जगदीश तिवारी ,रघुराज शर्मा, वरूण अग्रबाल, हमीदा अंजुम, रवि माथुर ,अनुराग शर्मा, प्रदीप नाथ झाँ, कुँअर हादुर आदिम, बंटी दुबे, प्रदीप गुर्जर, राम जी सिंह पारीछा, गोलू ठाकुर, मो कलाम कुरैशी, अरूण रायकवार चन्द्रभान पारीछा, घनश्याम गौतम, बृजेश राय, रूपेश रायकवार , बादशाह कुरैशी,शफीक, नूरजहां, अफसाना आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *