Headlines

बड़ी खबर-यमुना एक्सप्रेस-वे पर हादसा, डाक्टर समेत 5 की मौत

नई दिल्ली 18 मार्चः दिल्ली और आगरा के बीच बने यमुना एक्सप्रेस वे पर रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। सड़क हादसे मे डाक्टर सहित पांच की मौत हो गयी। यह दो हादसे थे जो गौतमबुद्वनगर के दकनोर और मथुरा के पास हुये।

दिल्ली और आगरा के बीच बने यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे. रविवार को तड़के एक्सप्रेसवे पर दो बड़े हादसे हुए. पहला हादसा जहां गौतमबुद्धनगर के दनकौर के पास हुआ है, वहीं दूसरा हादसा मथुरा के पास हुआ. दोनों हादसों में AIIMS के तीन डॉक्टर्स सहित 5 लोगों की मौत हो गई.
मथुरा के थाना सुरीर कोतवाली इलाके में यमुना एक्सप्रेस वे पर माइल स्टोन 88 के पास एक तेज रफ्तार इनोवा कार कन्टेनर से जा टकराई. हादसे में एम्स के 3 डॉक्टरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 अन्य डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हैं. घायल डॉक्टरों को इलाज के लिए एम्स रवाना कर दिया गया है.




पुलिस ने मृत डॉक्टरों की पहचान डॉ. हेमबाला, डॉ. यशप्रीत और डॉ. हर्षद के रूप में की है. वहीं डॉ. कैथरीन, डॉ. अभिनव और डॉ. महेश सहित 4 डॉक्टर घायल हुए हैं, जिन्हें एम्स भेज दिया गया है.
दनकौर में हुए एक अन्य हादसे में एक रोडवेज बस एक्सप्रेसवे से नीचे गिर गई. जानकारी के मुताबिक, यह बस औरैया से नोएडा आ रही थी. वहीं मथुरा के पास कौन सा वाहन हादसे का शिकार हुआ, इसकी जानकारी अभी नहीं है.
गौरतलब है कि रविवार की सुबह राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में हल्का कोहरा छाया रहा, जिसके चलते कई उड़ानें रोक दी गईं. आशंका जताई जा रही है कि एक्सप्रेसवे पर कोहरे की वजह से ही यह हादसे हुए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *