“शिक्षक रत्न” सम्मान समारोह 2023 झांसी, रिपोर्ट:अनिल मौर्य

झांसी! लायन्स क्लब इण्टरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 321 बी 2 के तत्वावधान में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ला. ज्ञान प्रकाश गुप्ता CA के मुख्य आतिथ्य, केबिनेट सेक्रेटरी ला. नवनीत निगम के विशिष्ट आतिथ्य एवं चार्टर अध्यक्ष/जोन चेयरपर्सन लायन्स क्लब झांसी किंग्स ला. आनन्द कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में शिक्षक दिवस के अवसर पर “शिक्षक रत्न सम्मान समारोह” का आयोजन सिविल डिफेन्स मुख्यालय झांसी पर किया गया। उक्त अवसर पर सिविल डिफेन्स कोर, झांसी के वार्डन वालण्टियर्स जो शैक्षणिक क्षेत्र में अपनी सेवाएं अर्पित कर रहे हैं, मुख्य अतिथि द्वारा 30 शिक्षकों, लेक्चरार, प्रधानाचार्यो को “शिक्षक रत्न” से सम्मानित कर स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया। उप नियंत्रक शिवराज सिंह की प्रेरणा से कि नवनियुक्त चीफ वार्डन के कार्यकाल में नवीन कार्यक्रम आयोजित किए जाना चाहिए के दृष्टिगत प्रथम बार सिविल डिफेन्स के शिक्षकों का सम्मान समारोह मुख्यालय पर आयोजित किया गया। उक्त अवसर पर वरिष्ठ सहायक उप नियंत्रक सुनील कुमार सिंह, प्रभारी सहायक उप नियंत्रक सुमित गौड़, डिवीजनल वार्डन नगरा प्रभाग भूपेंद्र खत्री, पं. सियाराम शरण चतुर्वेदी, अम्बिका प्रसाद श्रीवास्तव, डिस्ट्रिक्ट पीआरओ ला. अमित तिवारी, कोषाध्यक्ष ला. अनुपमा सक्सेना, दीप चन्द्र, मनीष गुप्ता, सुदर्शन शिवहरे, डॉ मनमोहन मनु, नीलम खत्री, संजीव साहू, जुगल किशोर, राशिद पठान, नीलम पाल, कल्पना सिंह आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन पं. सियाराम शरण चतुर्वेदी ने एवं अम्बिका प्रसाद श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *