Headlines

विशेष सत्र के बीच पीएम मोदी ने बुलाई कैबिनेट की बैठक

*आज कई बड़े फैसलों पर लग सकती है मुहर, विशेष सत्र के बीच पीएम मोदी ने बुलाई कैबिनेट की बैठक*

*1* पुरानी संसद में मोदी की 50 मिनट की आखिरी स्पीच, नेहरू, इंदिरा, राजीव की तारीफ की; कहा- सदन ने कैश फॉर वोट और 370 को हटते देखा

*2* इसी के साथ पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी की उन पंक्तियों को याद किया, जिसमें उन्होंने कहा था ‘सरकारें आएंगी जाएंगी, पार्टियां बनेंगी, बिगड़ेंगी, लेकिन देश आगे बढ़ता रहना चाहिए

*3* पीएम मोदी ने कहा कि इस सदन ने नेहरू से अटल और मनमोहन तक के सफर और उनके द्वारा देशहित में किए गए कार्यों को भी देखा है। पीएम ने कहा कि मैं हमेशा कहता हूं कि देश को आगे लेजाने के लिए हम सब लोगों को मिलकर काम करना होगा

*4* पुरानी संसद में मोदी की 50 मिनट की आखिरी स्पीच, कहा- इसे विदेशी शासकों ने बनाया, लेकिन पसीना-परिश्रम और पैसा देश का लगा

*5* संसद के विशेष सत्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अब भारत तरक्की के रास्ते पर है। भारत में अब पूरा विश्व अपना मित्र खोज रहा है।

*6* पीएम मोदी ने कहा कि कि मैंने कभी ये सोचा नहीं था कि एक रेलवे प्लेटफॉर्म पर चाय बेचने वाला व्यक्ति संसद तक पहुंच जाएगा। पीएम ने कहा कि देश के लोगों ने मुझे जितना सम्मान दिया उसकी कीमत मैं कभी नहीं चुका सकता

*7* आज आपने एक स्वर से G-20 की सफलता की सराहना की है. मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं.G-20 की सफलता देश के 140 करोड़ नागरिकों की सफलता है. यह भारत की सफलता है, किसी व्यक्ति या पार्टी की नहीं… यह हम सभी के लिए जश्न मनाने का विषय है

*8* मोदी ने कहा कि इस संसद भवन में अनेक अवसर ऐसे आये जब सदस्यों के आंसू भी बहे. उन्होंने तीन-तीन प्रधानमंत्रियों -पंडित जवाहर लाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री और इंदिरा गांधी के निधन पर सदस्यों की विह्वलता का भी उल्लेख किया

*9* लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि आज के बाद संसद के नए भवन में नई उम्मीदों के साथ हम प्रवेश करेंगे। बता दें कि कल से नए संसद भवन में सदन की कार्यवाही चलेगी

*10* कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक कविता के साथ अपने भाषण की शुरुआत की. उन्होंने इस कविता के जरिए सरकार को घेरा और कहा कि अगर आपसे कुछ नहीं हो पाता है, तो आप कुर्सी छोड़ दें. आपको बात-बात पर डराने की जरूरत नहीं है. 

*11* बदलना है तो अब हालात बदलो, ऐसे नाम बदलने से क्या होता है?, देना है तो युवाओं को रोजगार दो, सबको बेरोजगार करके क्या होता है?, दिल को थोड़ा बड़ा करके देखो, लोगों को मारने से क्या होता है?, कुछ कर नहीं सकते तो कुर्सी छोड़ दो, बात-बात पर डराने से क्या होता है?, अपनी हुक्मरानी पर तुम्हें गुरूर है, लोगों को डराने-धमकाने से क्या होता है?”

*12* बुधवार को महिला आरक्षण बिल को लोकसभा में पेश किया जा सकता है. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है. इस बिल के आसानी से पारित होने की उम्मीद भी नजर आ रही है, क्योंकि बिल को लेकर विपक्षी नेताओं ने भी सहमति जताई है. विपक्ष की तरफ से इस बिल को लेकर जोरदार हिमायत की गई है

*13* ‘मनमोहन सिंह मौन नहीं थे, बात कम लेकिन काम ज्यादा करते थे’, संसद में जमकर बरसे अधीर रंजन

*14* बीजेपी की पहली लिस्ट 48 सीटों पर होगी घोषित, जयपुर में पीएम मोदी की सभा के बाद जारी हो सकती है, ए और डी कैटेगरी बनाई गई

*15* राजस्थान में बागी विधायकों पर BJP का सख्त रुख, कैलाश मेघवाल और सूर्यकांत व्यास के कटेंगे टिकट?

*16* PM पर निशाना साधने को लेकर विपक्षी दलों पर भड़के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, कहा- शेर से नहीं लड़ सकतीं भेड़-बकरियां

*17* गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों लाल निशान पर बंद
*================================*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *