नई दिल्ली 18 मार्चः आरबीआई ने साफ किया है कि बंद हो चुके पांच सौ और हजार के नोट की ईंट बनायी जाएगी। यहजानकारी एक आरटीआई के जवाब मे दी गयी।
कैसे बनेगी नोटों की ईंट
रिजर्व बैंक के अनुसार जब इन कटे हुए नोटों को दबाकर इन्हें चौकोर ईंट की शक्ल में बदल दिया जाएगा तो निविदा के माध्यम से इनका निस्तारण कर दिया जाएगा. जवाब में कहा गया है, रिजर्व बैंक ऐसे नोटों का पुनर्चक्रण नहीं करता है. यानी दोबारा उससे गलाकर नया तैयार नहीं किया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक के देशभर में विभिन्न कार्यालयों में कुल 59 अत्याधुनिक मुद्रा सत्यापन एवं प्रसंस्करण मशीनें कार्यरत हैं. इन्हीं के माध्यम से नोटबंदी में वापस आए नोटों को काटकर खत्म किया गया है और उनके असली होने की जांच की गई है.