Headlines

नारी है आदिशक्ति का स्वरूप: सपना संदीप सरावगी: रिपोर्ट: अनिल मौर्य

झांसी। संसार के उद्गम का स्रोत आदि शक्ति है। हिंदू मान्यता अनुसार इस विस्तृत, अपरिमित और अचंभित करने वाले संसार का निर्माण इसी आदि शक्ति से हुआ है। वैसे भी प्रकृति में सृजन क्षमता स्त्री को ही प्राप्त है। यह प्रकृति और आदि शक्ति स्त्री रूपा ही तो है। सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड के रज-रज में जिस ऊर्जा का संचार है, वह स्त्री रूपा है। इसी क्रम में नारी उत्थान के लिए संघर्ष महिला संगठन का गठन किया गया। झोंकन बाग स्थित एस० एम० टावर पर संघर्ष महिला संगठन के तत्वाधान में माता की चौकी का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम संघर्ष महिला संगठन की अध्यक्ष सपना संदीप सरावगी , सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ट्विंकल बंसल, वाइस प्रेसिडेंट रचना कुदरिया, सेकेट्री सोनिया सिंह एवं प्रोग्राम डायरेक्टर शैफाली अग्रवाल सहित सभी डाइस मेंबरों ने कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अनुराधा शर्मा (माताजी), विशिष्ट अतिथि सदर विधायक पत्नी सुनीता रवि शर्मा, डॉ० नीति शास्त्री एवं नेहा सिंह अध्यक्ष स्नेह वेलफेयर फाउंडेशन झांसी का पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। स्वागत पश्चात भगवान गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया। इसके पश्चात डॉ० संदीप सरावगी एवं धर्मपत्नी सपना सरावगी ने मां दुर्गा की विधि विधान से पूजन अर्चन कर माता की चौकी का शुभारंभ किया। प्रारंभ में सदर विधायक की पत्नी सुनीता रवि शर्मा ने माता के भजन गाकर माहौल भक्तिमय कर दिया। कार्यक्रम में बॉम्बे ड्रीमस एंटरटेनर के गायक कलाकारों द्वारा माता के भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं गई। माता के भजनों पर सैकड़ों श्रद्धालुओं जमकर झूमे। तो वही राधिका एंड ग्रुप को ओर से राधा कृष्ण के स्वरूप में उपस्थित कलाकारों ने फूलों की जमकर होली खेली। कार्यक्रम में डॉ० संदीप सरावगी एवं सपना सरावगी ने माता की आरती उतारकर श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरण की। इस अवसर पर सपना संदीप सरावगी ने कहा कि राष्ट्र का सर्वांगीण व समरसता पूर्ण विकास तभी संभव है जब महिलाओं को समाज में उनका यथोचित स्थान व पद दिया जाए। उन्हें पुरुषों के साथ-साथ विकास की सहभागी माना जाए। सशक्तिकरण के अंतर्गत महिलाएं अपने आर्थिक स्वावलम्बन, राजनैतिक भागीदारी व सामाजिक विकास के लिए आवश्यक विभिन्न कारकों पर पहुँच व नियंत्रण प्राप्त करती हैं। अपनी शक्तियों व सम्भावनाओं
क्षमताओं व योग्यताओं तथा अधिकारों व जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक होती हैं। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने स्वरूचि भोज का भी आनंद लिया। इस अवसर पर संघर्ष महिला संगठन से नंदनी गौर, भारती खंडेलवाल, प्रिया सेठ, अंजलि अग्रवाल, अर्जुनी अग्रवाल, कशिश अग्रवाल, अमृता बंसल, दिव्या भोगल, सिमरित जज्ञासी, प्रेरणा सहवानी, डॉ० पारूल गुप्ता, प्रियंका नचोला, लवली गुप्ता, निधि अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, प्रेरणा हजेला, रक्षा शर्मा, कल्पना पटेरिया, डॉ० मोनिका गोस्वामी, चांदनी हयारन, अंजलि त्रिपाठी, वर्षा त्रिपाठी, सहित सैकड़ो महिलाएं पुरुष एवं बच्चे उपस्थित रहे। अंत में आभार संगठन की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ट्विंकल बंसल ने व्यक्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *