मास्को 19 मार्चः रूस के राष्टपति पुतिन को चुनाव मंे अब तक करीब 75 फीसद मत मिल चुके हैं। यानि वो चैथी बार देश की बागडोर संभालेगे। वो 2024 तक इस पद पर रहेगे।
राष्ट्रपति का कार्यकाल 6 वर्षों का होता है, इसका मतलब है कि पुतिन 2024 तक रूस के राष्ट्रपति बने रहेंगे. इस चुनाव में मुख्य विपक्षी नेता अलेक्सई नवालनी को प्रतिबंधित कर दिया गया था. लगभग 50 प्रतिशत वोटों की गणना के बाद आधिकारिक सेंट्रल इलेक्शन कमीशन ऑफ दि रसियन फेडरेशन के प्रारंभिक परिणाम हैं:
75 फीसदी वोट
कम्यूनिस्ट उम्मीदवार पावेल ग्रुडिनिन- 13.3 फीसदी वोट
व्लादिमीर ज्हिरिनॉवस्की- 6.3 फीसदी वोट
केंसिया सोबचक- 1.4 फीसदी वोट
ग्रीगोरी यव्लिन्स्की- 0.8 फीसदी वोट
सर्गेई बाबरिन- 0.6 फीसदी वोट
मैक्सिम सुरैकिन- 0.6 फीसदी वोट
बोरिस टिटोव- 0.6 फीसदी वोट