Headlines

फसल क्षति, आयुष्मान कार्ड ईकेवाईसी, भूमि आवंटन के संबंध में कलेक्टर ने दिए निर्देश, रिपोर्ट -राजेश शिवहरे

कोदो की मार्केटिंग के लिए क्यूआर कोड बनाया जाएगा

महाविद्यालय तथा छात्रावासों की सुविधाओं का होगा विस्तार

अनूपपुर (मध्य प्रदेश राजेश शिवहरे)25 सितम्बर 2023/ फसल क्षति के प्रकरण 24 घंटे में सर्वे कराकर तैयार कराएं जांए, जिससे प्रभावितों को शासन के निर्देशानुसार राहत राशि प्रदाय की जा सके। उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार मे आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा बैठक में राजस्व अधिकारियों को दिए। बैठक में वन मण्डलाधिकारी एस.के. प्रजापति, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वषिष्ठ शर्मा, अपर कलेक्टर सीपी पटेल, संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय तथा वर्चुअल माध्यम से अनुविभागीय दण्डाधिकारी, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर ने सामतपुर तालाब परिसर अनूपपुर में 27 से 29 सितम्बर तक आयोजित होने वाले आजीविका मेला में स्वसहायता समूहों द्वारा निर्मित सभी उत्पादों को रखे जाने के निर्देष दिए। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि भूमि आवंटन किसी भी विभाग का हो तो तत्काल अवगत कराएं, अन्यथा आदर्ष आचरण संहिता लागू होने पर आवंटन नही हो पाएगा। बैठक में अमरकंटक स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तथा अन्य कार्यों की समीक्षा करते हुए समय अवधि में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि रेफरल केसों की समीक्षा कर मरीजों को जिनका जिला चिकित्सालय में उपचार उपलब्ध हो सकता है, उन्हें हर संभव चिकित्सा उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने आयुष्मान कार्ड के ई-केवायसी कार्य के संबंध में शत-प्रतिशत सेचुरेशन पर कार्य किए जाने के निर्देश दिए। नल जल योजना की समीक्षा करते हुए पीएचई के कार्यपालन यंत्री को कार्यवार समीक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एक जिला एक उत्पाद के तहत कोदो के मार्केटिंग के लिए क्यूआर कोड बनाए जाने के निर्देश दिए। पशुपालन विभाग के अधिकारियों को उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जाने के लिए लक्षित प्रकरण तैयार किए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने पॉलीटेक्निक एवं जिले के सभी शासकीय महाविद्यालयों में जनभागीदारी के अंतर्गत महाविद्यालय की बुनियादी सुविधाओं के कार्यों के लिए प्रस्ताव तैयार किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को स्वीकृत निर्माण कार्यों को तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आदर्ष आचरण संहिता लागू होने पर कोई भी कार्य प्रारंभ नही हो सकेगा, जिससे स्वीकृत कार्य प्रभावित होंगे। उन्होंने ग्रामीण एवं नगरीय निकायों को निर्माण कार्यों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को 30 सितम्बर तक लक्ष्य अनुसार अधिक से अधिक राजस्व वसूली के निर्देश दिए। बैठक में सर्व षिक्षा अभियान अंतर्गत छात्रावासों में आवश्‍यक सुविधाओं के विस्तार के लिए चिन्हांकित प्रस्ताव के अनुसार कार्यों को कराए जाने के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने रेमेडियल क्लास की मानीटरिंग के संबंध में भी निर्देश दिए। बैठक में वन विभाग संबंधी मुद्दों पर चर्चा की गई तथा संबंधित विभागों को कार्यों के संबंध में निर्देश दिए गए।
जिला खनिज प्रतिष्ठान मद अंतर्गत प्रस्तावों के तकनीकी स्वीकृति प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि व्यावहारिक होने पर कार्य कराए जांए। बैठक में बैगा आहार अनुदान योजना तथा लाडली बहना योजना के हितग्राहियों के भौतिक सत्यापन कार्य के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में अधिकारियों ने अंतर्विभागीय समन्वय से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *