झांसी सभी राज्यों के पर्यटन मंत्रियों को पत्र लिखकर बुन्देली संस्कृति से अवगत कराया जायेगा : डॉ प्रदीप तिवारी
भारत वर्ष की हृदय स्थली झांसी बुन्देलखण्ड का केन्द्र है। बुन्देली संस्कृति को बढावा देने एवं पर्यटन उद्योग में वृद्धि के उद्देश्य से झांसी मण्डल के पूर्व मंडलायुक्त डॉ अजय शंकर पाण्डेय के संरक्षण में भारतीय पर्यटन विकास समिति का गठन किया गया है ।
देश के विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक विरासत को जानने एवं देशी विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने हेतु समिति के विशिष्ट संरक्षक अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध संस्थान, उप्र शासन के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री डॉ हरगोविंद कुशवाहा , पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के स्वतंत्र निदेशक पं. रामनरेश तिवारी एवं झांसी प्रयागराज खण्ड के शिक्षक विधायक डॉ बाबूलाल तिवारी होंगे।
समिति का अध्यक्ष बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष अभिनेता राजा बुन्देला, सचिव पर्यटन विशेषज्ञ डॉ प्रदीप कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष प्रणाम पर्यटन पत्रिका, लखनऊ के सम्पादक डॉ प्रदीप श्रीवास्तव एवं पर्यटन टुडे समाचार पत्र, ग्वालियर के सम्पादक डॉ नीलकमल माहेश्वरी होंगे।
वहीं संयुक्त सचिव के रूप में पूर्व क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी डॉ सुरेश कुमार दुबे , कोषाध्यक्ष सोम तिवारी एवं आय व्यय निरीक्षक डॉ मनमोहन मनु होंगे।
वरिष्ठ सलाहकार हेतु उप्र पर्यटन के पूर्व संयुक्त निदेशक डॉ राजेन्द्र प्रसाद, आजमगढ़ के सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉ शेर बहादुर सिंह , थार म्यूजियम, जैसलमेर , राजस्थान के संस्थापक लक्ष्मी नारायण खत्री,जयपुर के पर्यटनविद पं.एम पी शर्मा , महाराष्ट्र के कृषि पर्यटन के जनक डॉ पांडुरंग तावड़े एवं छत्तीसगढ़ के पर्यटन विशेषज्ञ डॉ विश्वनाथ पाणिग्रही का चयन किया गया है।रुड़की, उत्तराखंड के प्रो रजनीश पाण्डेय, नई दिल्ली के ट्रैवल ऑपरेटर अतुल गोयल, भोपाल के पर्यटनविद चन्द्रप्रकाश त्रिपाठी , बिजनौर उप्र के पर्यटन विशेषज्ञ पवन बक्शी , पर्यटन व्यवसाई राजेन्द्र जैन एवं सोमकान्त निगम समिति का विशिष्ट सदस्य मनोनीत किया गया है।
पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान, बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के निदेशक प्रो सुनील काबिया, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी कीर्ति जी एवं आनन्द चौबे विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे।
समिति के सचिव डॉ प्रदीप कुमार तिवारी ने बताया कि अतिधीघ्र समिति के सभी संरक्षकों , विशिष्ट संरक्षकों, पदाधिकारियों , वरिष्ठ सलाहकारों एवं सम्मानित सदस्यों के साथ मीटिंग करने के उपरान्त सभी राज्यों के पर्यटन मंत्रियों को पत्र लिखकर बुन्देली संस्कृति से अवगत कराया जायेगा । समिति का प्रयास होगा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुसार बुन्देलखण्ड के चित्रकूट तथा झांसी मण्डल के सभी जिलों में पर्यटन उद्योग में वृद्धि हो एवं पर्यटन व्यवसाय से जुड़े प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े लोगों को रोजगार प्राप्त हो।
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- जम्मू कश्मीर
- दिल्ली एनसीआर
- पंजाब
- बिहार
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा
- हिमाचल