महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती आज

*1* महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती आज, पीएम मोदी, गांधी परिवार सहित अन्य नेता राजघाट में श्रद्धांजलि देंगे

*2* आज मध्य प्रदेश-राजस्थान के दौरे पर रहेंगे पीएम; 26,000 करोड़ से ज्यादा की सौगात देंगे

*3* ‘तेलंगाना के लोगों ने बदलाव का अपना इरादा पक्का कर लिया है’, महबूबनगर में गरजे पीएम मोदी

*4* ‘परिवारवादी पार्टियां सिर्फ परिवार का भला करने में जुटीं’, PM मोदी बोले- भाजपा को देश के हर नागरिक की चिंता

*5* BJP की केंद्रीय चुनाव की समिति बैठक में राजस्थान को लेकर बड़ा फैसला, 54 नामों पर लगी मुहर, कभी भी आ सकती है पहली सुची

*6* भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष, देवेंद्र फडणवीस और बीएस येदियुरप्पा सहित केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य भी मौजूद हैं

*7* राजस्थान-MP में पहली बार घर से वोट डालेंगे बुजुर्ग-दिव्यांग, राहुल गाँधी बोले- कमजोर की रक्षा ही हिंदू धर्म; एशियाड में इंडिया के 53 मेडल

*8* मणिपुर में दो मैतेई छात्रों की हत्या में शामिल 4 आरोपी गिरफ्तार, सीएम एन बीरेन सिंह बोले- दिलाएंगे कड़ी सजा

*9* नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परपोते सुगाता बोस ने मणिपुर में जारी हिंसा पर चिंता जताई है। उन्होंने मणिपुर समस्या का हल बताते हुए कहा कि सभी तीनों समुदायों-मैतई, कुकी और नगा को एक साथ लाकर उनके बीच न्यायसंगत सत्ता-साझाकरण करके ही शांति लाई जा सकती है।

*10* सुगाता बोस ने कहा कि ‘मणिपुर में हालात बेहद चिंताजनक हैं। अल्पकालिक राजनीतिक लाभ के लिए एक समुदाय को दूसरे समुदाय के खिलाफ खड़ा किया जा रहा है। यह राजनीतिक खेल बंद होना चाहिए

*11* पुरानी पेंशन बहाली के लिए देशभर से आए लाखों कर्मियों ने रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में हुंकार भरी है। केंद्र और राज्य सरकारों के कर्मचारी संगठनों के नेताओं ने ‘पेंशन शंखनाद महारैली’ में कहा, अगर सरकार अपनी जिद नहीं छोड़ती है तो ‘वोट की चोट’ के आधार पर ‘पुरानी पेंशन’ बहाल कराएंगे

*12* कांग्रेस ने अजय माकन को बनाया कोषाध्यक्ष, वेणुगोपाल बोले- तत्काल प्रभाव से लागू होगा; पहले ये पद पवन बंसल के पास था

*13* राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने रविवार को कहा कि वह पार्टी के विभाजन के संबंध में सुनवाई के दौरान निर्वाचन आयोग के सामने अपना पक्ष रखेंगे। इसके लिए वह छह अक्तूबर को राजधानी नई दिल्ली में होंगे

*14* मराठी लोगों की राजनीतिक पार्टियों को BJP ने तोड़ा’, शिवसेना-NCP में टूट पर सुप्रिया सुले का दावा

*15* GST के मोर्चे पर मिली खुशखबरी, सितंबर में ₹1.62 लाख करोड़ के पार कलेक्शन

*16* भारत ने एशियाई खेलों में 13 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, पहली बार एक दिन में 15 पदक जीते

*17* अल नीनो के कारण 4 साल बाद 6% कम बारिश, 5 दशकों में बाढ़ की घटनाएं 4 गुना बढ़ीं; इस बार ठंड के दिन कम हो सकते हैं
*=============================*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *