माॅडर्न काॅलेज एवं माॅडर्न महाविद्यालय में संयुक्त रूप से मनायी गयी गाँधी एवं शास्त्री जयंती

झांसी। । आज माॅडर्न ग्रुप आॅफ इन्स्टीट्यूशन्स के अन्तर्गत माॅडर्न कालेज एवं माॅडर्न महाविद्यालय में गाँधी एवं शास्त्री जयंती संयुक्त रूप से मनायी गयी। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था के फाउण्डर चेयरमैन कैप्टन अरविन्द विश्वनाथन, फाउण्डर चेयरपर्सन श्रीमती शान्ति विश्वनाथन, चेयरमैन डाॅ0 रोहिन विश्वनाथन, वाइस चेयरपर्सन श्रीमती अंशिता विश्वनाथन, मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अपूर्व शुक्ला, एवं सेक्रेटरी श्रीमती रत्ना शुक्ला ने सयंुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में माॅडर्न काॅलेज प्राचार्य डाॅ0 असद अहमद एवं माॅडर्न महाविद्यालय प्राचार्य श्री नरेन्द्र त्रिपाठी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सबसे पहले प्रबंध समिति ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर तिलक लगाकर माल्यपर्ण किया। ज्ञात हो कि शासन ने इस वर्ष 2 अक्टूबर गाँधी एवं शास्त्री जयंती के अवसर पर ष्अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवसष् मनाने की घोषण की हैं। इसी सन्दर्भ में आयोजित कार्यक्रम में संस्था के फाउण्डर चेयरमैन कैप्टन अरविन्द विश्वनाथन ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुये अपने विचारो से बापू एवं शास्त्री जी के आदर्शो पर चलने के लिए प्रेरित किया और सत्य के मार्ग पर चलकर अहिंसा की विचारधारा को अपनाने का संकल्प दिलाया। इसी क्रम में अपने विचार रखते हुयें प्राचार्य माॅडर्न महाविद्यालय श्री नरेन्द्र त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं से कहा कि वे लाल बहादुर शास्त्री एवं महात्मा गाँधी जी के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करें।
इस अवसर पर, प्रवक्ता अनिल कुमार, अभिषेक पुरोहित, सुभाष यादव, अतुल पटैरिया, रानू मिश्रा, सुरेन्द्र विश्वकर्मा, श्रीमती इन्दिरा मिश्रा, निधि श्रीवास्तव, दीक्षा तिवारी, मनोज यादव, राजकुमार गौतम, पवन रिछारिया, निशा पाण्डेय, करिश्मा अग्रवाल, डा0 मिथलेश कुमारी, पूजा शर्मा, अभय सिंह, सुनील रायकवार, केशव गौतम आदि समस्त शिक्षक एंव कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन प्रवक्ता हर्षवर्धन एवं संचालन प्रवक्ता हृदयेश कुमार विश्वकर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *