नई दिल्ली 20 मार्चः हनुमानजी ऐसे देवता है, तो इस समय पृथ्वीपर मौजूद हैं। आज हनुमान जयन्ती है। हम आपको कुछ उपाय बता रहे हैं, जिनहे करने से आपकी हर बाधा दूर होगी।
हनुमानजी को मीठा पान अत्यंत प्रिय है। हनुमान जयंती के दिन हनुमानजी को मीठा पान जरूर भेंट करें। पान में पांच प्रकार की वस्तुएं होना चाहिए। कत्था, गुलकंद, खोपरा, सौंफ और गुलाबकतरी। इनके अलावा चूना, सुपारी और अन्य कोई वस्तु बिलकुल नहीं हो। इस पान से हनुमानजी शीघ्र प्रसन्न होते हैं और मनचाही वस्तु प्रदान कर देते हैं।
हनुमान जयंती के दिन हनुमान मंदिर के शिखर पर तिकोना लाल झंडा लगवाएं। इससे सर्वत्र विजय हासिल होती है। जीवन की समस्त परेशानियों का हल निकलता है, शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है। कोर्ट-कचहरी, मुकदमों में जीत मिलती है। हनुमान की छत्रछाया हमेशा आप पर बनी रहेगी।
सफेद आंकड़े के 21 पत्तों पर केसर-चंदन से राम-राम लिखकर उनकी माला बनाकर हनुमानजी को पहनाएं। इस प्रयोग से भाग्य के रास्ते में आ रही समस्त बाधाएं समाप्त होती हैं और व्यक्ति के जीवन में सफलता के द्वार खुलते चले जाते हैं। हनुमानजी को सुगंधित इत्र भी भेंट करें।