*ओरछा पैलेस में आयोजित कल्चरल डांडिया नाइट्स के सफल आयोजन के हजारों लोग बने साक्षी*
मुंबई से आए फिल्मी सितारों ने मंच पर बिखेरे अपने जलवे
*श्री राम राजा सरकार की अध्यक्षता और माता सीता के मुख्य आतिथ्य में कल्चरल डांडिया नाइट्स का आयोजन रहा सफल*
ओरछा। संघर्ष महिला संगठन के तत्वाधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम श्री राम राजा सरकार की अध्यक्षता और माता सीता के मुख्य आतिथ्य में ऐतिहासिक कल्चरल डांडिया नाइट्स का ओरछा पैलेस में आयोजन सफल एवं ऐतिहासिक रहा। सर्वप्रथम कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री राम राजा सरकार एवं माता सीता के मुख्य आतिथ्य में विशिष्ट अतिथियों जिनमें झांसी महापौर बिहारी लाल आर्य, बबीना विधायक पत्नी कमली सिंह परीक्षा, डी०आई० जी० (झांसी रेंज) पत्नी पूनम पुनिया, निवाड़ी कलेक्टर अरुण विश्वकर्मा, पुलिस अधीक्षक निवाड़ी अंकित जयसवाल, पुलिस अधीक्षक झांसी पत्नी शिव शंकरी राजेश एस, एस०पी०सिटी पत्नी, ए०एस०पी ज्योति ठाकुर, एस० डी० एम निवाड़ी घनश्याम सिंह मरकाम, एस०डी० एम झांसी निधि , डी०एस०पी मुरादाबाद पत्नी सारिका सक्सेना, एस०पी०आर०ए पत्नी, रक्षित निरीक्षक ब्रहस्पति कुमार साकेत एवं सी०ओ टहरोली पत्नी एवं डॉ० नीति शास्त्री ने श्री राम एवं माता सीता की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात डांस ग्रुप ने भगवान गणेश के स्वरूप में उपस्थित बच्चों ने नृत्य कर गणेश वंदना की। संघर्ष महिला संगठन की डायस मेंबरों ने डांडिया के गीतों का ग्रुप परफॉर्म किया। इसके पश्चात गायिका सोनाली मिश्रा ने मंच से डांडिया के फिल्मी गीत गाकर हजारों लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। फिल्म बजरंगी भाईजान में मुन्नी का किरदार निभाने वाली हर्षाली मल्होत्रा का हजारों लोगों ने जय श्री राम के नारों से स्वागत किया। इस दौरान हर्षाली मल्होत्रा ने डॉ० संदीप सरावगी को मामा कहकर पुकारा। फिल्म परदेस से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली एवं कई बड़ी हिट फिल्मों में बेहतरीन किरदार निभाने वाली कलाकार महिमा चौधरी ने प्रशंसकों की मांग पर आई लव माय इंडिया सॉन्ग पर परफॉर्म किया। तो वहीं महिमा चौधरी ने डांडिया की धुन पर नृत्य किया। कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित हजारों लोगों ने महिमा चौधरी के साथ ताल से ताल मिलाकर डांडिया किया। अपने प्रशंसकों की मांग पर महिमा चौधरी ने अपने फिल्मों के बेहतरीन डायलॉग भी बोले। बीच – बीच में डी०जे० अकीरा ने डांडिया की धुन पर लोगों ने जमकर डांडिया खेला। टीवी जगत के बहुचर्चित शो एम०टी०वी० रोडीज में अपनी यादगार परफॉर्म करने वाली एलिस गैरी मंच पर उपस्थित रहीं। फेमस पंजाबी गायक नवजीत सिंह ने पंजाबी गाने गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सांस्कृतिक डांडिया नाइट्स के सहयोगियों, एवं श्री वैश्य गहोई समाज के 21 पंचों को फिल्मी कलाकारों के हाथों से अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने संघर्ष महिला संगठन द्वारा आयोजित सांस्कृतिक डांडिया नाइट्स की जमकर तारीफ की। संस्कृत डांडिया नाइट्स में लोगों के लिए स्वरूच भोज की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर सपना संदीप सरावगी ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर हजारों लोगों का उपस्थित होना ही इस बात का प्रमाण है कि यह कार्यक्रम सफल एवं ऐतिहासिक रहा है, संघर्ष महिला संगठन आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित कराती रहेगी। मैं बुंदेलखंडवासियों का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोनिया सिंह, उपाध्यक्ष रचना कुदरया, महासचिव शैफाली अग्रवाल, सचिव सिमरित जज्ञासी, प्रोग्राम डायरेक्टर कल्पना पटेरिया, डायस मेंबर नंदिनी गौर, सीमा वर्मा, भारती खंडेलवाल, प्रिया सेठ, अंजलि अग्रवाल, निधि शर्मा, अर्जुनी अग्रवाल, कशिश अग्रवाल, अमृता बंसल, दिव्या भोगल, प्रेरणा सहवानी, डॉ० पारूल गुप्ता, प्रियंका नाछोला, लवली गुप्ता, निधि अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, प्रेरणा हजेला, रक्षा शर्मा, कल्पना पटेरिया, डॉ० मोनिका गोस्वामी, चांदनी हयारन, अंजलि त्रिपाठी, वर्षा त्रिपाठी, शिल्पी चावला, अंकिता अग्रवाल, छवि तिवारी, आकांक्षा अग्रवाल, सिल्की अग्रवाल, ओमनी राय, कनन सहवानी, नंदिनी अग्रवाल, नेहा तिवारी, राधा अग्रवाल, ममता नीखरा, जया पमनानी, सैफाली सलूजा, प्रियंका पारीक्षा, अकांछा अग्रवाल, पूनम गोविंदानी, पूजा खुराना, अंजू सोनी, दीपा अग्रवाल, वर्षा त्रिपाठी, ज्योति नगरिया, अंजलि नगरिया, कल्पना नागवानी, डोली श्रीवास्तव, सुनीता अग्रवाल, मोनिका गोयल, नम्रता गुप्ता, दीपाली अग्रवाल, शैलजा अग्रवाल, शालू गर्ग, मधु गोयल, निशा श्रीवास्तव, पूजा श्रीवास्तव, मोना राय, भावना सोनी, नेहा, दीपाली अग्रवाल, डॉ० फैरी, हिना, जसप्रीत चावला, कल्पना नागवानी, कविता महेश्वरी, नीति अग्रवाल, नीति, नेहा विजयवर्गिया, निकिता मित्तल, निशा श्रीवास्तव, प्रीति अग्रवाल, प्राची गुप्ता, प्रीति बाजपेई, रितिका, रूमा बजाज, संचिता अग्रवाल, शैफाली अग्रवाल, शैलजा, शालिनी अग्रवाल, शालू गर्ग, शैफाली, शिल्पा मिश्रा, शिविन गोयल, स्मृति चड्डा, स्वप्निल अग्रवाल, स्वाति बहेल, बन्नी, मनीषा अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, निधि शर्मा, प्रियंका गर्ग, रूपाली गर्ग, तमन्ना राय, पूजा रायकवार, शैफाली आदि उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अंत में झांसी के प्रतिष्ठित समाज सेवी संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष डॉक्टर संदीप सरावगी ने सभी का आभार व्यक्त किया।