झांसी। डिफेन्स कॉलोनी ,कारगुवां जी झाँसी में सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन।
आर्मी से रिटायर ,पण्डित विद्या भूषण दीक्षित अपनी माता जी एवं पिता जी की स्मृति में सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन कर रहे है कथा 22 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक शाम 4 बजे से 8 बजे तक होगी।
आज प्रथम दिवस कलश यात्रा के साथ भागवत व्यास पीठ स्थापित की गयी। कलश यात्रा में कारगुवां जी मेडिकल के भक्त जन शामिल हुये जिसमें श्रीमती कृष्ण दुलारी ,श्रीमती मीना दीक्षित ,श्रीमती शानू मोहिनी दीक्षित , श्रीमती संध्या वाजपेयी ,अतुल वाजपेयी डा . अरुण कुमार दीक्षित ,श्रीमती नीना दीक्षित ,सोनू शुक्ला ,रजत दीक्षित ,सुनील तिवारी ,रिव्यान्श दीक्षित अंकित वाजपेयी आदि शामिल हुये।