झांसी-तनाव नहीं झेल पाया लेखपाल, सल्फास खाया

झांसीः कहते है कि तनाव बुरी चीज है। तनाव मे व्यक्ति सोचने की क्षमता खो देता है। फिर तनाव यदि पारिवारिक हो, तो व्यक्ति की स्थिति और खराब हो जाती है। इसी तनाव मे गुजर रहे एक लेखपाल ने सल्फास का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कालेज लाया गया।

महोबा के ग्राम खरेला निवासी तीस वर्षीय जयलाल झांसी जनपद की टहरौली तहसील में लेखपाल के पद पर कार्यरत है। उसकी तैनाती ग्राम घुरैया में है। वह कुछ दिनों से परेशान रहता था। आज उसने अपने घर पर सल्फास की गोलियां खा लीं। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे मेडिकल कॉलेज ले आए।

यहां उसे भर्तीकर लिया। उधर, टहरौली थानाध्यक्ष राजीव कुमार वैश्य का कहना है कि लेखपाल ने घरेलू कारणों के चलते विषाक्त पदार्थ खा लिया है। उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *