नई दिल्ली 20 मार्चः जेएनयू मे यौन उत्पीड़न के आरोप को लेकर छात्रो के गुस्से का शिकार हो रहे प्रोफेसर अतुल जौहरी को मंगलवार को पुलिस ने हिरासत मे लेकर पूछताछ के बाद गिरफतार कर लिया।
गिरफतारी के बाद जौहरी को तीस हजारी अदालत मे पेश किया गया। पुलिस ने उनकी रिमांड नहीं मांगी।
प्रोफेसर ने अदालत में कहा, ‘मुझे गलत तरीके से फंसाया जा रहा है. मैं पॉलिटिक्स का शिकार हो गया.’ प्रोफेसर के वकील आरके वाधवा में अदालत में कहा कि ऐसे मामलों में प्रोफेसर जेल जाते हैं तो कोई भी प्रोफेसर किसी छात्र को अपने पास नहीं बुलाएगा. वकील ने कहा कि प्रोफेसर जौहरी ने कई अच्छे स्टूडेंट दिए हैं.
जौहरी पर जेएनयू की कई छात्राओं ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. इस मामले में मंगलवार को 8 छात्राओं ने अपने बयान पटियाला हाउस कोर्ट में दर्ज कराए. इससे पहले मंगलवार को जेएनयू के छात्रों ने वसंतविहार पुलिस स्टेशन के सामने विरोध प्रदर्शन किया था. पुलिस ने उचित कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया था. इसके बाद पुलिस ने प्रोफेसर पर 8 FIR दर्ज की थीं.