Headlines

झांसी के डीएम शिक्षक क्यो बने?

झांसीःवैसे यह हर छात्र-छात्रा के लिये गौरव की बात है कि उसके सामने शिक्षक के रूप मे जिले का आला अधिकारी यानि सर्वेसर्वा बैठा हो। कुछ समय तनाव होगा, लेकिन अधिकारी की सहजता तनाव को चुटकियो मे दूर कर देती है। इसका उदाहरण जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी के एक कोचिंग सेटर मे पहुंचने के दौरान देखने को मिला।

जिलाधिकारी आज अचानक इम्पैक्ट कोचिंग इंस्टीट्यूट पहुंच गए। वहां चल रही प्रतियोगी परीक्षाओं की क्लास में अभ्यर्थी अपने बीच जिलाधिकारी को पाकर बेहद खुश हुए। जिलाधिकारी ने क्लास में जाकर अपने अनुभव अभ्यर्थियों से साझा किए और उन्हें परीक्षाओं के दौरान आने वाले सवालों, समस्याओं से निपटने की जानकारी दी। उन्होंने अभ्यर्थियों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी दिए।

जिलाधिकारी ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की क्लास लगाकर इम्पैक्ट कोचिंग इंस्टीट्यूट बहुत बडिय़ा काम किया है। ऐसे प्रयास सभी को करना चाहिए। कुछ गरीब व मेधावी बच्चे जानकारी व सुविधाओं के अभाव में अपने सपनों को परवान नहीं चढ़ा पाते और उनके प्रयास कमजोर पड़ जाते हैं। इसलिए निशुल्क कोचिंग देने की व्यवस्था हर किसी को करना चाहिए, ताकि प्रतिभाएं आगे आएं और देश का नाम रोशन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *