➡लखनऊ- लखनऊ एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की उड़ान में हंगामा, 2 यात्रियों के झगड़े की वजह से फ्लाइट में बवाल, बोर्डिंग पूरी हो चुकी थी, फ्लाइट पार्किंग में रोकी गई, एयर इंडिया की फ्लाइट 2.30 बजे से पार्किंग एरिया में है, सभी यात्री 2.30 बजे ही बोर्डिंग कराए जा चुके थे, लखनऊ से दिल्ली के लिए एयर इंडिया की उड़ान थी, एयर इंडिया अबतक मामले को नियंत्रित नहीं कर पाई, पूरी फ्लाइट में बैठे पैसेंजर परेशान और हैरान हैं, यात्रियों और क्रू मेम्बर्स में भी कहासुनी हुई.
➡लखनऊ- योगी सरकार में कार्मिकों को मिल रहा इन हाउस प्रशिक्षण, इन-हाउस प्रशिक्षण से कार्मिकों का कौशल निखार रही सरकार , परिवहन निगम में इन हाउस ट्रेनिग से तकनीकी वर्क फोर्स तैयार, उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को कार्यशाला में मिलेगा कार्य का अवसर , 27 कार्मिकों के पहले बैच का प्रशिक्षण भी पूरा किया.
➡लखनऊ- सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का बयान, सपा और भाजपा दोनों मिले हुए हैं- राजभर , दोनों पार्टियां एक दूसरे के शरण में हैं-राजभर,सपा को बख्शीश में कार्यालय बड़ा दिया-राजभर , ‘बीजेपी ने समाजवादी पार्टी को बख्शीश दी है’, ‘अखिलेश यादव हमारी लोकप्रियता पचा नहीं पा रहे’, ‘अभी ठंडी है इसलिए ओमप्रकाश राजभर खामोश है’.
➡लखनऊ – मौसम विभाग ने ठंड को लेकर जारी किया पूर्वानुमान , दिसंबर से फरवरी तक पड़ने वाली ठंड को लेकर पूर्वानुमान, अधिकतम और न्यूतम तापमान औसत से ज्यादा रहेगा , उत्तर प्रदेश में शीतलहर औसत से कम चलेगी , पूरे उत्तर प्रदेश का तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा .
➡लखनऊ- CM योगी ने सदन में शिवपाल यादव पर तंज कसा, भतीजे को सही रास्ता बचपन में नहीं दिखाया-CM , जिसका फल चाचा आज भी भोग रहे हैं-CM योगी.
➡रायबरेली – रायबरेली में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट,दबंगों ने पांच लोगों पर किया जानलेवा हमला ,नाबालिग किशोरी समेत 5 पर जानलेवा हमला ,आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने जानलेवा हमला , पीड़ितों को अधमरा छोड़ मौके से फरार हुए दबंग, गंभीर हालत में घायलों को पहुंचाया गया सीएचसी, हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल किया रेफर, रायबरेली के डीह थाना क्षेत्र के इटहा की घटना.
➡बागपत- रेलवे लाईन पर काम कर रही JCB ट्रेन से टकराई, ट्रेन की टक्कर लगने से जेसीबी मशीन क्षतिग्रस्त, इमरजेंसी ब्रेक लगाने से 2 सवारियां मामूली चोटिल, JCB को ट्रैक से हटाकर ट्रेन को रवाना किया गया, दिल्ली-सहारनपुर रेलमार्ग पर अलावलपुर की घटना.
➡मेरठ- CCSU में छात्रों के दो गुटों में मारपीट,फायरिंग, रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर भिड़े छात्रों के दो गुट, CCSU में फायरिंग होने से इलाके में मचा हड़कंप, वर्चस्व को लेकर छात्रों के दो गुटो में फायरिंग, छात्रों का एक गुट फायरिंग कर मौके से हुआ फरार, CCSU औऱ मेरठ कॉलेज के छात्रों में हुआ था विवाद, पुलिस ने कई छात्रों को हिरासत में लिया,पूछताछ जारी, थाना मेडिकल क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी का मामला.
➡सोनभद्र- धर्म परिवर्तन कराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा, धर्म परिवर्तन कराने वाले 9 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, धर्मातंरित किये जाने वाली पुस्तक, प्रचार सामग्री बरामद, आदिवासी क्षेत्रों के लोगों को लालच देकर बनाते थे ईसाई, सभी अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, चोपन थाना क्षेत्र में धर्म परिवर्तन का मामला.
➡फर्रुखाबाद – भारतीय कृषक एसोसिएशन ने किया प्रर्दशन, जिला अधिकारी कार्यालय पर किया प्रदर्शन, किसान नेताओं को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ने रोका, पेट्रोल डीजल की दुकान में लगी थी भीषण आग , बच्चों सहित कई लोग आए थे आग की चपेट में, छापामारी के नाम पर वसूली का लगाया आरोप, फतेहगढ़ के कलेक्ट्रेट परिसर का मामला.
➡दिल्ली- आप राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा का बयान, दिल्ली में अबतक 3 बार विधानसभा चुनाव हो चुके है-राघव, जनता ने ‘आप’ को वोट देकर बीजेपी का सफाया किया-राघव, नगर निगम में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनी-राघव, भाजपा के कुकर्मों को जनता ने खत्म कर दिया- राघव, भाजपा समझ गई है दिल्ली में उनकी सरकार नहीं बननी-राघव, इसीलिए भाजपा ‘आप’ को डिस्टेबलाइज कर रही है-राघव.
➡दिल्ली- आम आदमी पार्टी का ‘मैं भी केजरीवाल’ हस्ताक्षर अभियान, मंत्री गोपाल राय ने लक्ष्मी नगर में किया डोर टू डोर कैम्पेन, अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बहुत काम किया है-गोपाल, 1 से 20 दिसंबर तक 2600 पोलिंग स्टेशन पर कैम्पेन करेंगे, 21 से 24 दिसंबर तक 250 वार्डों में जनसभा करेंगे-गोपाल .
———————————————————————————–