चुनावी हलचल 2023
*मध्यप्रदेश*
मध्यप्रदेश में भाजपा 163 सीटों पर, कांग्रेस 66 सीटों पर और भारत आदिवासी परिषद 1 सीट पर जीतने के बाद मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार बना रही।
*राजस्थान*
राजस्थान में भाजपा 115 सीटों पर, कांग्रेस 68 सीटों पर और भारत आदिवासी परिषद 3 सीट, बहुजन समाजव पार्टी 2 सीट, राष्ट्रीय लोकदल 1, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक दल 1 व निर्दलीय 8 सीट पर जीतने के बाद राजस्थान में भाजपा बहुमत में आ कर सरकार बना रही। अशोक गहलोत ने राज्यपाल को इस्तीफ़ा सौंपा।
*छत्तीसगढ़*
छत्तीसगढ़ में भाजपा 54 सीटों पर, कांग्रेस 35 सीटों पर और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी 1 सीट पर जीतने के बाद छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बना रही है।
*तेलंगाना*
तेलंगाना में भाजपा 8 सीट, कांग्रेस 64, भारत राष्ट्र समिति 39, एआईएमआईएम 7 सीट पर, सीपीआई 1 सीट जीती अब कांग्रेस तेलंगाना में सरकार बनाएगी।
*कल आए परिणाम में चार में से तीन राज्यों में चला मोदी इफेक्ट*