कांग्रेस के पांच लोकसभा सांसदों को शीतकालीन सत्र के शेष भाग के लिए लोकसभा से निलंबित कर दिया गया

नई दिल्ली…

कांग्रेस के पांच लोकसभा सांसदों – टीएन प्रतापन, हिबी ईडन, एस. जोथिमणि, राम्या हरिदास और डीन कुरियाकोस को कथित “अपमानजनक व्यवहार” के लिए शीतकालीन सत्र के शेष भाग के लिए लोकसभा से निलंबित कर दिया गया.

नई दिल्ली.सुप्रीम कोर्ट ने बसपा सांसद अफजाल अंसारी को गैंगस्टर केस में मिली 4 साल की सजा पर रोक लगा दी है .
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद अफजाल अंसारी की सदस्यता बहाल होगी.
वह मौजूदा संसद सत्र में भी हिस्सा ले सकेंगे .

नई दिल्ली । लोकसभा सचिवालय ने कल की सुरक्षा चूक की घटना के लिए 7 सुरक्षाकर्मियों को निलंबित किया !

♦️लखनऊ में पहली बार विश्व के सबसे बड़े बोर्ड माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से गुरुगोविंद सिंह स्पोर्ट कॉलेज में राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू हो रही है। 16 दिसंबर से आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए सभी राज्यों के बच्चे आज सुबह चारबाग लखनऊ स्टेशन पर उतरे हैं। अभी त्रिपुरा, जम्मू कश्मीर, उड़ीसा, सिक्कीम, मिजोरम और तमिलानाडू के बच्चे पहुंचे हैं। ( रविशंकर गुप्ता अमृत विचार)

इससे पहले राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता आयोजन लखनऊ में कभी नही हुआ था। प्रतियोगिता की खास बात ये है कि इसमें सरकारी और प्राइवेट दोनो ही स्तर के बच्चे सभी राज्यों से एक पटल पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे……

इस खेल में शामिल होने के लिए दूसरे राज्यों से बेटियां भी आई हैं उनकी सुरक्षा व्यवस्था साथ -साथ रहने की भी उचित व्यवस्था की गई है। ये प्रतियोगिता 20 दिसंबर तक चलेगी। इसकी मेजबानी अपर मुख्य सचिव माध्यमिक दीपक कुमार और निदेशक डॉ महेन्द्र देव कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका उद्दघाटन करेंगे जबकि वहीं लखनऊ से जेडी माध्यमिक डॉ प्रदीप कुमार मुख्य भूमिका में हैं। ये बड़ा आयोजन हैl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *