अन्तर मण्डलीय जूनियर बालिका हॉकी प्रतियोगिता का शुभारम्भ, अयोध्या मण्डल व प्रयागराज मण्डल ने धमाकेदार जीत

झाँसी।खेल निदेशालय, उ0प्र0 लखनऊ व उ0प्र0 हॉकी संघ के समन्वय से क्षेत्रीय खेल कार्यालय, मेजर ध्यानचन्द एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम झाँसी द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर बालिका हॉकी प्रतियोगिता का शुभारम्भ दिनांक 22.12.2023 को मुख्य अतिथि- मा0 सदस्य विधान परिषद उ0प्र0 रमा निरंजन द्वारा प्रयागराज मण्डल बालिका हॉकी टीमों से परिचय प्राप्त कर टॉस कराकर विधिवत् प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। उक्त अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप मे आर0पी0 निरंजन, उपासना बब्बर समाज सेविका, पूजा शर्मा आसरा सोसाइटी, अनामिका चौवे, आरती तिवारी उल्लेखनीय रूप से उपस्थित रही। संजीव सरावगी ओलम्पिक संघ के मण्डल के संयोजक, पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सुबोध खाण्डेकर,ब्रजेन्द्र यादव वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी, सिमरन गुप्ता मानदेय प्रशिक्षिका बैंडमिन्टन, नेहा सिंह, हॉकी प्रशिक्षिका गोरखपुर, विकास वेंदया, द्वारा अतिथिगणों का बुके देकर स्वागत किया। उद्घाटन समारोह पर सुरेश बोनकर प्र0 क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी द्वारा प्रतियोगिता की संक्षिप्त रिर्पोट प्रस्तुत की गयी। मुख्य अतिथि रमा निरंजन मा0 सदस्य विधान परिषद उ0प्र0 द्वारा अपने उदबोधन में उ0प्र0 सरकार द्वारा महिला खिलाडियों हेतु संचालित की जा रही खेल योजनाओं की प्रशंसा करतें हुय, खेल आयोजन की सराहना की। कार्यक्रम में बन्टी शर्मा, दीपक वर्मा, देवी प्रसाद दीक्षित, मो0 आकिब, विकास उपाध्याय, नेहा कुशवाहा, निकिता सक्सेना, आदि ने सहयोग प्रदान किया।
निर्णायक- राजेश कुमार सोनकर प्रतियोगिता निदेशक झाँसी, सुनीता तिवारी झाँसी,अमित गुप्ता झाँसी, अशोक चन्द्र ओझा झाँसी, जावेद खान, झाँसी, मो0 रफीक वाराणसी, रूपेन्द्र कुमार झाँसी, सुषमा कुमारी झाँसी उ0प्र0 हॉकी द्वारा नामित रहे।
प्रतियेागिता में उत्तर प्रदेश की कुल 20 मण्डलों की टीमों ने प्रतिभाग किया, जो इस प्रकार हैं-गोरखपुर स्पोर्ट्स कालेज, लखनऊ छात्रावास,चित्रकूटधाम’ , मिर्ज़ापुर, बस्ती, अलीगढ़, मेरठ, प्रयागराज, आजमगढ़, अयोध्या, वाराणसी, लखनऊ, कानपुर, मुरादाबाद, सहारनपुर, बरेली, गोरखपुर, आगरा मेजबान-झॉसी की टीम शामिल हुई।
आज खेले गये मैच के परिणाम इस प्रकार रहेः-
1. आज खेलें गये पहले मैच में अयोध्या मण्डल ने आगरा मण्डल को 6-0 गोल से पराजित किया। अयोध्या टीम की और से नैंसी ने पेनाल्टी कॉर्नर से 2 गोल किये, राधा ने 3 मैैदानी गोल कियें।
2. दूसरे मैच में प्रयागराज मण्डल ने बरेली मण्डल को 9-0 गोल से हराया। प्रयागराज टीम की और से साना बानो ने 3 गोल किए, वही लक्ष्मी ने 2 मैदानी गोल किये।
3. तीसरे मैच मे चित्रकूट धाम मण्डल ने मिर्जापुर मण्डल 1-1 से बराबरी पर ड्रा रहा। तीसरे मैच में मिर्जापुर मण्डल की तरफ से खुशी ने 18 वें मिनट में एवं चित्रकूट़ मण्डल की ओर से लक्ष्मी यादव ने 35 वें मिनट में मिले पेनान्टी कॉर्नर को गोल में तबदील कर मैच 1-1 से बराबरी पर ला दिया।
4. चौथ मैच में गोरखपुर मण्डल ने आजमगढ़ मण्डल को 1-1 गोल से बराबरी पर ड्रा हुआ। गोरखपुर मण्डल टीम की और से संजना ने पहले ही मिनट में 1 गोल कर 1-0 कर बढ़त दिला दी, वही पर आजमगढ़ मण्डल की टीम ने अच्छा प्रयास करते हुये 6 वें मिनट में रागनी द्वारा पेनाल्टी कॉर्नर से गोल कर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया।
आज के आयोजन मे आभार सुनील कुमार उपक्रीड़ाधिकारी द्वारा दिया गया।
दिनांक 23.12.2023 को प्रतियोगिता के अन्य लीग मैच प्रातः 09ः30 बजे से खेल जायेंगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *