*आर.पी.एफ.महानिरीक्षक का आर.पी.एफ.मित्र योजना समिति ने किया स्वागत एव सम्मान
झाँसी । आर.पी.एफ. महानिरीक्षक प्रयागराज श्री ए.एन. सिन्हा के झाँसी आगमन पर आर.पी.एफ. मित्र योजना समिति उ.म.रे. झाँसी ने उनसे मुलाकात कर स्वागत एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। वर्ष 2023 में आर.पी.एफ. मित्र योजना समिति के द्वारा आर.पी.एफ.वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन के साथ मिलकर जो जागरूकता अभियान चलाए गये उनके बारे में जानकारी दी गयी। समय-समय पर यात्रियों की सुरक्षा, जहरखुरानी रोकने एवं स्वच्छता के लिए पर्चे बैनर पोस्टर के द्वारा यात्रियों को जागरूकता के सम्बन्ध में भी जानकारी उपलब्ध कराई गई । महानिरीक्षक श्री सिन्हा द्वारा आर.पी.एफ.मित्र योजना समिति की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि यह बहुत ही अच्छा कार्य है भविष्य में भी ऐसे अभियान चलायें जायें , विद्यालयो में भी बच्चों को तथा रैली आयोजित कर स्थानीय नागरिकों को भी जागरुक किया जाये। कोई भी व्यक्ति व यात्री कान में मोबाइल लीड लगाकर ट्रैक पार न करें तथा पुल को उपयोग में लायें। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से श्री विवेकानंद नारायण वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आर.पी.एफ. झाँसी, रविंद्र कौशिक प्रभारी निरीक्षक झाँसी स्टेशन, आर.पी.एफ.मित्र योजना समिति से पं. सियाराम शरण चतुर्वेदी सचिव, आनन्द कुमार सक्सेना, संदीप साहू, लतेश शर्मा, पियूष शर्मा, जुगल किशोर कुशवाहा, राशिद खान आदि उपस्थित रहे।