जिलाधिकारी झांसी ने शीतलहर से बचाव हेतु एडवाइजरी की जारी, छोटे बच्चों व बुजुर्गों से घर में रहने की अपील की
जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जनपद वासियों से कहा कि शीतलहर एवं भीषण ठण्ड से स्वयं को बचाएं एवं अन्य को भी सुरक्षित रखें। जिलाधिकारी ने अपील करते हुए कहा कि ठंड से बचने हेतु निम्नलिखित उपायों को अवश्य अपनाऐं। स्थानीय रेडियो, दैनिक समाचार पत्र, टी०वी० एवं मोबाइल फोन के माध्यम से मौसम की जानकारी लेते रहें और अन्य लोगों को भी मौसम की जानकारी देते रहें। उन्होंने ठंड से बचने के उपायों के संदर्भ में जन सामान्य को बताया कि कोयले की अंगीठी, मिट्टी तेल का चूल्हा, हीटर इत्यादि का प्रयोग करते समय सावधानी बरतें तथा कमरे में शुद्ध हवा का आवागमन, वेंटिलेशन, वायु संचार बनाये रखें ताकि कमरे में विषाक्त, जहरीला धुआँ इकट्ठा न हो और किसी अनहोनी घटना से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि शरीर को सूखा रखें, गीले कपड़े तुरन्त बदल लें, ये आपके शरीर को नुकसान पहुंचा सकते हैं। घर में अलाव का सामान न हो तो अत्यधिक ठंड के दिनों में सामुदायिक केन्द्रों/ सार्वजनिक स्थलों पर जाएं, जहां प्रशासन द्वारा अलाव का प्रबन्ध किया गया हो। उन्होंने बताया कि कई स्तरों वाले गर्म कपड़े जैसे-ऊनी कपड़े, स्वेटर, टोपी, मफलर इत्यादि का प्रयोग आपको शीतदंश से बचा सकते है। अत्यधिक ठण्ड/कोहरा पड़ने पर छोटे बच्चों और बुजुर्गों को जितना हो सके घर के अंदर रखें। शरीर में ऊष्मा के प्रवाह को बनाये रखने के लिए पोषक आहार एवं गर्म पेय पदार्थों का सेवन करते रहे।।