उत्तर प्रदेश: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले ड्रोन से विशेष निगरानी रखी जा रही है।
*(सोर्स: अयोध्या पुलिस)*
उत्तर प्रदेश: अयोध्या जोन के आईजी प्रवीण कुमार ने बताया, “यहां बहुत सारे वाहनों का आना होगा ऐसे में हम सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर निगरानी रख रहे हैं… ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है…”
अयोध्या: सूचना एवं प्रसारण और स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्रा ने कहा, “…हमने यहां आरोग्य की तैयारियों को देखा, राम अस्पताल का जायजा लिया, लगभग 50 हजार से 1 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है, ऐसे में राज्य सरकार की तैयारियों का जायज़ा लिया…”
झारखंड: धनबाद की सरस्वती 30 साल बाद अयोध्या में भगवान राम के सामने अपना मौन व्रत तोड़ेंगी।*
उनके रिश्तेदार के मुताबिक, “नित्य गोपाल दास से प्रेरित होकर वह अक्सर अयोध्या आती रहती हैं। 30 साल पहले उन्होंने कसम खाई थी कि वह राम मंदिर को अपनी आंखों से देखने के बाद ही कुछ बोलेंगी। वह 22 जनवरी को अयोध्या में अपना उपवास तोड़ेंगी।”
जयपुर, राजस्थान: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, “मुझे अपनी आस्था प्रकट करने और मंदिर में दर्शन के लिए किसी के न्योते की जरूरत नहीं है। मेरा जब मन करेगा जाउंगा। देश के सभी तीर्थों पर हमारे साथी जाते हैं, ये भावनात्मक और धार्मिक मुद्दा है, इस पर राजनीति करना गलत है। राजनीति किसानों, गरीब, आर्थीक नीति, महंगाई पर करें। आज की वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के दाम आधे हो गए हैं लेकिन भारत सरकार दाम कम नहीं कर रही है।”
दिल्ली: कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, “हम इस यात्रा(भारत जोड़ो न्याय यात्रा) का राजनीतिकरण नहीं करना चाहते, हम मणिपुर पर भी कोई मुद्दा नहीं बनाना चाहते। यह एक शांतिपूर्ण यात्रा है जो हम भारत के लोगों, विशेषकर मणिपुर के लोगों के लिए कर रहे हैं… यह कोई हिंसा मार्च नहीं है। हम सरकार के साथ सहयोग करने को लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम यात्रा रोक देंगे।”