झाँसी। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स वर्कर्स ट्रेड यूनियन जो बीएचईएल के कर्मचारियों का अग्रणी संगठन है की बैठक में जनपद के प्रतिष्ठित समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी को सर्वसम्मति से संरक्षक पद पर नामित किया गया। बीडब्ल्यूटीयू विगत कई वर्षों से बीएचईएल में कार्यरत कर्मचारियों के हितों के लिए संघर्षरत है। संगठन के अध्यक्ष उमेश प्रजापति ने कहा डॉ० संदीप समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी रूप से कार्य कर रहे हैं उनकी कार्यशैली ने जनपद और आसपास के लोगों को काफी प्रभावित किया है और वास्तव में असली समाज सेवा वही है जो पिछड़ों, शोषितों और असहायों का साथ देकर उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य करें। वहीं महामंत्री संजय द्विवेदी ने कहा प्रत्येक संगठन में समय-समय पर बदलाव की आवश्यकता होती है संगठन में डॉ० संदीप के जोड़ने से यूनियन की कार्य समिति में उत्साह बढ़ेगा वह एक संभ्रांत व्यक्ति हैं। झाँसी एक पिछड़ा क्षेत्र है उनके आगमन से संगठन एवं बुंदेलखंड की कार्य क्षमता में वृद्धि होगी। इस अवसर पर समाजसेवी डॉ० संदीप ने कहा बीएचईएल के इस संगठन से जुड़ना मेरे लिए हर्ष का विषय है भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स वर्कर्स ट्रेड यूनियन कर्मचारियों के हित के लिए सराहनीय कार्य कर रही है इस संगठन से जुड़कर मेरा प्रयास रहेगा कि संगठन की कार्यशैली को और अधिक मजबूती प्रदान कर सकूं। इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारी एवं समस्त कार्यसमिति के सदस्यों सहित संघर्ष सेवा समिति से बसंत गुप्ता, सुशांत गेड़ा, राकेश अहिरवार, संदीप नामदेव, अनुज प्रताप सिंह, आशीष विश्वकर्मा, मिथुन कुशवाहा एवं भरत कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।