सवा 2 लाख शिक्षकों को नौकरी देकर बिहार ने बनाया रिकॉर्ड

*सवा 2 लाख शिक्षकों को नौकरी देकर बिहार ने बनाया रिकॉर्ड*
गांधी मैदान में 26,935 शिक्षकों समेत प्रदेशभर में एक साथ 96,823 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए.

पहले चरण में 1,20,000 और सिर्फ 70 दिन बाद दूसरे चरण में 96,000 यानी 70 दिन में हमने करीब दो लाख से ज्यादा शिक्षकों को सरकारी नौकरी दी है… ये ऐतिहासिक है। मुझे नहीं लगता कि भारत या दुनिया में किसी भी सरकार ने किसी भी विभाग में इस तरह लाखों नौकरियां दी हों। यह एक विश्व रिकॉर्ड है जो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनाया गया है…”

दिल्ली: दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई बैठक पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, “अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी के साथ केवल शिष्टाचार मुलाकात हुई।”

कोलकाता (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल के मंत्री शशि पांजा ने कहा, “बीजेपी महत्वपूर्ण मुद्दों के सवालों का कोई जवाब नहीं देती है। इन सवालों का जवाब नहीं देने के लिए वो अन्य राजनीतिक दलों से कुछ और सवाल करते हैं। बीजेपी के आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय के उत्तर प्रदेश शाखा के आईटी सेल विंग के कार्यकर्ताओं के खिलाफ संगीन आरोप है…लेकिन अमित मालवीय ने इस पर कोई कदम नहीं उठाया। बीजेपी के शुवेंदु अधिकारी और सुकांता मजूमदार भी इन आरोपियों पर भी कोई सवाल नहीं उठाते हैं।….”

कानपुर (यूपी): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संयोजक बनने से इनकार करने पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “ये उनका आंतरिक मामला है इस पर मुझे टिप्पणी करने की आवश्यकता नहीं है।”
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के संयोजक बनने के सवाल पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा , “अब ये फैसला उन लोगों को करना है। वे मिलकर लड़ना चाहते है या अलग-अलग लड़ना।…”

दिल्ली: केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, “मैं सभी को लोहड़ी,पतंग,बिहू,मकर संक्रांति उत्सव की बधाई देती हूं। ये उत्सव भारत की पंरपराओं को जीवित रखने वाला और हम सब के घर में खुशहाली लाने वाला उत्सव है।….सबसे ज्यादा खुशी की ये बात है कि ये बांसेरा वो जगह है जहां पर मलबा पड़ा होता था। मलबा का ये डंपिंग ग्राउंड था इस पूरे इलाके को उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने ठीक करवाकर इस जगह को बैठने और उत्सव मनाने लायक बना दिया है। इसके लिए मैं बधाई देना चाहती हूं…”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *