कोंच: मोक्षधाम से नदीगांव रोड को जोड़ने की संभावना पर आगे बढ़ेगी पालिका

कोंच (जालौन)।* कस्बे से नदीगांव रोड निकलने वाले लोगों के अलावा स्थानीय लोगों की जरूरतों को देखते हुए पालिका नई बस्ती मोक्षधाम होते हुए नदीगांव रोड से जोड़ने वाली सड़क बनाने की संभावनाएं तलाश रही है। पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने शनिवार को इलाकाई समाजसेवियों के साथ जाकर मौके का निरीक्षण किया और कहा, इस सड़क को बनवाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।
हालांकि कमोवेश चार दशक पूर्व तक नई बस्ती मोक्षधाम होकर नदीगांव रोड को जोड़ने वाला एक कच्चा रास्ता अस्तित्व में था जिसका उपयोग इलाकाई लोगों द्वारा किया जाता रहा लेकिन कालांतर में रेलवे स्टेशन रोड को जोड़ते हुए कंजर बाबा से सब्जी मंडी होता हुआ नदीगांव रोड से जोड़ने वाली सड़क प्रचलन में आ गई और मोक्षधाम वाली रास्ता बंद हो गई क्योंकि वहां नरिया फांद कर जाना पड़ता था। हालांकि मोक्षधाम होते हुए नदीगांव रोड पहुंचने में लगभग एक किलोमीटर की दूरी कम हो रही है लिहाजा इसे पक्का करवाने की मांग लगातार उठती रही है। निवर्तमान पालिकाध्यक्ष डॉ. सरिता वर्मा के कार्यकाल में भी अभियंताओं द्वारा शुरुआती नाप-जोख की गई थी लेकिन बात बन नहीं पाई। शनिवार को एक कार्यक्रम में अशोक शुक्ला महिला महाविद्यालय पहुंचे पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता के समक्ष यह मुद्दा जब लाया गया तो कार्यक्रम समाप्त होने के बाद उन्होंने प्रस्तावित सड़क बनाए जाने की संभावनाओं पर गौर किया और लोगों को भरोसा दिया कि जेई को साइट दिखाने के बाद जो भी संभव होगा, किया जाएगा। बता दें कि मोक्षधाम से नदीगांव रोड तक अगर सीधा मार्ग मिलता है तो इलाकाई लोगों को काफी सुविधा होगी, ब्लॉक ऑफिस और खासतौर पर महिला महाविद्यालय पढ़ने जाने वाली छात्राओं को कम दूरी तय करनी पड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *