कोंच: क्रिकेट सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन किया प्रतिभागी टीमों ने

कोंच (जालौन)।* अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती पखवाड़ा के तहत शनिवार को स्थानीय एमपीडीसी के मैदान में क्रिकेट सेमीफाइनल के दो मैच कराए गए। पालिका सभासद दंगल यादव ने क्रिकेट मैच का फीता काटकर उद्घाटन किया। सेमीफाइनल के पहले मुकाबले में पं. रामस्वरूप रावत इंटर कॉलेज और दूसरे मुकाबले में सूरज ज्ञान इंटर कॉलेज की टीमें जीतीं। अब इन दोनों टीमों के बीच आगामी 15 जनवरी को फाइनल मुकाबला होगा। इस दौरान परिषद के नगर अध्यक्ष प्रो. महेंद्रनाथ, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य शिवांश श्रीवास्तव, नगर मंत्री आकाश राठौर, आशुतोष रावत, विहिप नगर अध्यक्ष शिशिर प्रताप, मनोहर प्रताप, सौरभ पुरवार, सुमित यादव, ऋषि त्रिपाठी, विकास पटेल, हनी अग्रवाल, प्रखर शर्मा, आयुष यादव, उदय गुर्जर आदि मौजूद रहे। कमेंट्रेटर की आदित्य द्विवेदी, अमन अग्रवाल और अंपायर की भूमिका आदर्श व मृदुल ने निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *