इन्दौर 25 मार्चः धार जिला के धरमपुरी इलाके मे बस और बाइक केबीच हुयी टक्कर के बाद बस जल उठी। हादसे मे 4 लोगांे की मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार धार जिले के धरमपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम बाकानेर बाईपास पर निजी बस ने एक बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक पर सवार चार लोगों की मौत हो गई। वहीं चिंगारी निकलने से बस में भी आग लग गई।
पुलिस के अनुसार घटना बाकानेर बायपास पर दोपहर 12 बजे के आसपास हुई। बड़वाह के देवली में रहने वाले शुभम, कुसुम बाई, संतोष राठौर और कृष्णा पाल एक ही बाइक पर सवार होकर बाकानेर में स्थित माता के मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे।
ये लोग बाकानेर बाइपास पर पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही पाटीदार ट्रेवल्स की यात्री बस एमपी-10 टी 1143 ने इनकी बाइक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से चारों बाइक समेत बस के नीचे फंस गए। टक्कर लगने के बाद भी बस लगभग 200 से 300 मीटर तक बाइक को अपी चपेट में लेकर घसीटते हुए ले गई। बाइक और सड़क की रगड़ से चिंगारी निकली जिससे बस में आग लग गई। बस कुक्षी से इंदौर आ रही थी।
