नई उम्र के युवा भी समाज सेवा में ले रहे हैं रुचि- डॉ० संदीप सरावगी: रिपोर्टअनिल मौर्य

संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर सदस्य अनुज का धूमधाम से मनाया गया जन्म दिवस

नई उम्र के युवा भी समाज सेवा में ले रहे हैं रुचि- डॉ० संदीप

झाँसी। संघर्ष सेवा समिति के सक्रिय सदस्य एवं समथर क्षेत्र प्रभारी अनुज प्रताप सिंह का जन्म दिवस संघर्ष सेवा समिति कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया। अनुज प्रताप विगत 2 वर्षों से संघर्ष सेवा समिति के विस्तार में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं उनके समाज सेवी कार्यो को देखते हुए कई बार उन्हें सम्मानित भी किया गया है। आज उनके जन्म दिवस पर समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यगण झोकन बाग स्थित मुख्य कार्यालय पर उपस्थित हुए जहां सभी ने माला पहनकर एवं तिलक कर अनुज प्रताप का स्वागत किया तत्पश्चात के काटकर सभी ने खुशियां मनायीं। इस अवसर पर डॉ० संदीप सरावगी ने कहा अनुज प्रताप सक्रिय सदस्य के साथ मेरे छोटे भाई के रूप में कंधे से कंधा मिलाकर समाज सेवा का कार्य कर रहे है साथ ही संघर्ष सेवा समिति के विस्तार में भी अनुज की पहल सराहनीय है, वर्तमान में देखा जा रहा है की नई उम्र के युवा भी समाज सेवा में सक्रिय रूप से रुचि ले रहे हैं। आज उसके जन्मदिवस पर संघर्ष सेवा समिति के हम सभी सदस्य गण उसे उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं की अनुज इसी तरह भविष्य में समाज सेवा के नए कीर्तिमान स्थापित करता रहेगा। इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति से सौरभ वर्मा, सत्यम पांचाल, मिथुन कुशवाहा, भरत कुशवाहा, महेन्द्र रायकवार, धर्मेंद्र कुमार, अनिल वर्मा, भूपेंद्र यादव, संदीप नामदेव, आशीष विश्वकर्मा, शिवम यादव, रंजीत यादव, अजय यादव, शिशुपाल लोधी, चंदन पाल, बसंत गुप्ता, राजू सेन, राकेश अहिरवार, सुशांत गेड़ा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *